मिर्जापुर। सोनभद्र और मिर्जापुर में अवैध खनन, परिवहन के धंधे में लगे माफिया ने बुधवार की रात में बरकछा पुलिस चौकी पर जिला प्रशासन की टीम पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने टीम में शामिल अधिकारियों के हाथ से जब्त फाइल व जरूरी कागजात छीन लिए तथा बालू लदे एक ट्रक को छुड़ा लेे गए। दूसरी ट्रक के चालक के कहीं चले जाने से उसे नहीं ले जा पाए। एसडीएम सदर डा. विश्राम ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दे दिया गया है। साथ ही उनकी तलाश में कई थानों की फोर्स को लगा दी गई है।।
जिले में अवैध खनन व परिवहन पर रोक के लिए चारों तहसीलों में एसडीएम के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। बुधवार की रात एसडीएम सदर डा. विश्राम के नेतृत्व में टीम सड़क पर ओवरलोड वाहनों को चेक कर रही थी। एसडीएम जौनपुर तिराहे पर थे। वहीं एआरटीओ एससी यादव व खनिज विभाग के सर्वेयर राम सुरेश, बरकछा चौकी प्रभारी अशोक पांडेय एवं टीम के कुछ अन्य सदस्य मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर बरकछा चौकी के सामने ही वाहनों को चेक कर रहे थे। इसी बीच दो ट्रक ओवरलोड के आरोप में पकड़ लिए गए। ट्रक पर गिट्टी व बालू लदे थे। दोनों ट्रकों के कागजात आदि टीम ने कब्जे में ले लिया था। इसके बाद ट्रकों को पुलिस चौकी पर खड़ा करवा दिया गया। इसी बीच एक ट्रक चालक की सूचना पर धंधे में लगे माफिया और उनके करीब तीस-पैंतीस की संख्या में समर्थक लाठियां लेकर पहुंच गए। जब तक टीम के लोग संभलते तब तक पुलिस चौकी के बाहर पहुंचे लोग हमलावर हो गए। उनके हमले के जद में परिवहन विभाग का एक अधिकारी व खनिज विभाग के सर्वेयर समेत कई अफसर आ गए। कुछ तो जान बचाने के लिए पुलिस चौकी में भाग गए। हमले में सफल खनन माफिया जब्त फाइल व पुलिस चौकी में खड़े एक ट्रक को छुड़ा ले गए। चौकी पर प्रशासनिक टीम पर हमले की खबर लगते ही अधिकारी हरकत में आ गए। घटना के संबंध में एसडीएम सदर डा. विश्राम ने कहा कि जो भी हुआ बुरा हुआ।
मामला बेहद गंभीर है। इसलिए किसी को बख्शा नहीं जाएगा। कुछ लोगों का नाम भी पता चला है। थाना देहात में नामजद व अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक वरिष्ठ अधिकारियों का जमावड़ा देहात कोतवाली में हो गया था।
मिर्जापुर। सोनभद्र और मिर्जापुर में अवैध खनन, परिवहन के धंधे में लगे माफिया ने बुधवार की रात में बरकछा पुलिस चौकी पर जिला प्रशासन की टीम पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने टीम में शामिल अधिकारियों के हाथ से जब्त फाइल व जरूरी कागजात छीन लिए तथा बालू लदे एक ट्रक को छुड़ा लेे गए। दूसरी ट्रक के चालक के कहीं चले जाने से उसे नहीं ले जा पाए। एसडीएम सदर डा. विश्राम ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दे दिया गया है। साथ ही उनकी तलाश में कई थानों की फोर्स को लगा दी गई है।।
जिले में अवैध खनन व परिवहन पर रोक के लिए चारों तहसीलों में एसडीएम के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। बुधवार की रात एसडीएम सदर डा. विश्राम के नेतृत्व में टीम सड़क पर ओवरलोड वाहनों को चेक कर रही थी। एसडीएम जौनपुर तिराहे पर थे। वहीं एआरटीओ एससी यादव व खनिज विभाग के सर्वेयर राम सुरेश, बरकछा चौकी प्रभारी अशोक पांडेय एवं टीम के कुछ अन्य सदस्य मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर बरकछा चौकी के सामने ही वाहनों को चेक कर रहे थे। इसी बीच दो ट्रक ओवरलोड के आरोप में पकड़ लिए गए। ट्रक पर गिट्टी व बालू लदे थे। दोनों ट्रकों के कागजात आदि टीम ने कब्जे में ले लिया था। इसके बाद ट्रकों को पुलिस चौकी पर खड़ा करवा दिया गया। इसी बीच एक ट्रक चालक की सूचना पर धंधे में लगे माफिया और उनके करीब तीस-पैंतीस की संख्या में समर्थक लाठियां लेकर पहुंच गए। जब तक टीम के लोग संभलते तब तक पुलिस चौकी के बाहर पहुंचे लोग हमलावर हो गए। उनके हमले के जद में परिवहन विभाग का एक अधिकारी व खनिज विभाग के सर्वेयर समेत कई अफसर आ गए। कुछ तो जान बचाने के लिए पुलिस चौकी में भाग गए। हमले में सफल खनन माफिया जब्त फाइल व पुलिस चौकी में खड़े एक ट्रक को छुड़ा ले गए। चौकी पर प्रशासनिक टीम पर हमले की खबर लगते ही अधिकारी हरकत में आ गए। घटना के संबंध में एसडीएम सदर डा. विश्राम ने कहा कि जो भी हुआ बुरा हुआ।
मामला बेहद गंभीर है। इसलिए किसी को बख्शा नहीं जाएगा। कुछ लोगों का नाम भी पता चला है। थाना देहात में नामजद व अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक वरिष्ठ अधिकारियों का जमावड़ा देहात कोतवाली में हो गया था।