न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Updated Sun, 20 Jan 2019 01:13 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
यूपी के मेरठ में हापुड़ अड्डा स्थित भगतसिंह मार्केट में रविवार सुबह मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों ने वाल्मिकी समाज के दो युवकों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद मार्केट में सांप्रदायिक तनाव हो गया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
जानकारी लगने पर बीजेपी के कई नेता व बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। यहां सफाई कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की।
बताया जा रहा है कि सफाईकर्मी युवक भगत सिंह मार्केट में स्थित एक कॉम्प्लेक्स में सफाई करता है। यहां यूनुस पुत्र आलड़िया की चाय की दुकान पर भी वह लंबे समय से सफाई करता है। रविवार को जब वह सफाई के पैसे मांगने के लिए पहुंचा तो दुकान पर खड़े कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी।
युवक ने इसकी सूचना फोन पर साथियों को दी इस पर कुछ अन्य युवक भी वहां पहुंच गए। और काफी देर तक मारपीट हुई। इसी बीच बाजार में कई व्यापारी अपनी दुकाने बंदकर नारेबाजी करते हुए रोड पर जमा हो गए। मामला बढ़ता देख पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
सांप्रदायिक तनाव की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। गौरतलब है कि हापुड़ अड़डा का यह मार्केट ऐसे इलाके में हैं जो सांप्रदायिक तनाव के मददे्नजर बेहद ही संवेदनशील है। हालंकि डीआईजी ने तुरंत कई थानों की पुलिस को मौके पर रवाना किया।
एसपी सिटी ने खुद मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। वहीं मारपीट में घायल युवकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/
यूपी के मेरठ में हापुड़ अड्डा स्थित भगतसिंह मार्केट में रविवार सुबह मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों ने वाल्मिकी समाज के दो युवकों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद मार्केट में सांप्रदायिक तनाव हो गया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
जानकारी लगने पर बीजेपी के कई नेता व बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। यहां सफाई कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की।
बताया जा रहा है कि सफाईकर्मी युवक भगत सिंह मार्केट में स्थित एक कॉम्प्लेक्स में सफाई करता है। यहां यूनुस पुत्र आलड़िया की चाय की दुकान पर भी वह लंबे समय से सफाई करता है। रविवार को जब वह सफाई के पैसे मांगने के लिए पहुंचा तो दुकान पर खड़े कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी।
युवक ने इसकी सूचना फोन पर साथियों को दी इस पर कुछ अन्य युवक भी वहां पहुंच गए। और काफी देर तक मारपीट हुई। इसी बीच बाजार में कई व्यापारी अपनी दुकाने बंदकर नारेबाजी करते हुए रोड पर जमा हो गए। मामला बढ़ता देख पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
सांप्रदायिक तनाव की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। गौरतलब है कि हापुड़ अड़डा का यह मार्केट ऐसे इलाके में हैं जो सांप्रदायिक तनाव के मददे्नजर बेहद ही संवेदनशील है। हालंकि डीआईजी ने तुरंत कई थानों की पुलिस को मौके पर रवाना किया।
एसपी सिटी ने खुद मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। वहीं मारपीट में घायल युवकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/