सहारनपुर के बड़गांव में शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती के जुलूस को लेकर बवाल हो गया। जानकारी मिल रही है कि पथराव के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। मरने वाले का नाम सुमित पुत्र ब्रह्मसिंह बताया गया। सूचना मिलने पर अधिक संख्या में पुलिस पहुंची, लेकिन मामला बढ़ता देख सीओ और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है। अब आईजी भी मौके पर पहुुुंच गए।
बता दें कि बड़गांव के सबीरपुर गांव में महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली जा रही थी कि तभी दलितों ने पथराव कर दिया। इससे तनाव बढ़ गया और दूसरे पक्ष के लोगों ने दलितों के घरों में आग लगा दी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि फायरिंग भी शुरू हो गई।
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के सामने ही हंगामा जारी रहा। इस बीच दूसरे समुदाय के लोगों ने दलितों के घर में लगा दी। इससे दलितों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने पथराव और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। फिलहाल पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बताया गया कि अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर यह बवाल हुआ है।