लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Surang Chor Gang: Police has not been able to arrest the accused and traders gave this big warning

सुरंग चोर गैंग: अंधेरे में तीर चला रही पुलिस, भाजपा नेताओं में आक्रोश, व्यापारियों ने दी ये बड़ी चेतावनी

अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Fri, 31 Mar 2023 03:19 PM IST
सार

Meerut News: मेरठ में चोर गैंग के आरोपी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। भाजपा नेताओं का आरोप है कि पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है। उधर, व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Surang Chor Gang: Police has not been able to arrest the accused and traders gave this big warning
भाजपा नेता विनीत शारदा - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मेरठ में सराफ पीयूष गर्ग की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस को अभी तक महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला है और वह अंधेरे में ही तीर चला रही है। सराफ की दुकान पर भाजपा और पुलिस की आवाजाही से उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। वहीं, पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के जरिये बदमाशों की तलाश में लगी है। पुलिस का कहना है कि तीन संदिग्ध युवक पकड़े हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। उधर, भाजपा नेताओं ने आक्रोश जताते हुए घटना का खुलासा करने की मांग की है।



नंदन सिनेमा के सामने सराफ पीयूष गर्ग की दुकान में सुरंग कर चोरी की वारदात हुई थी। सोमवार साप्ताहिक बंदी के बाद मंगलवार सुबह सराफ पीयूष ने दुकान खोली थी, तभी 15 लाख की कीमत के जेवरात चोरी होने का पता चला था। चार दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस खाली हाथ है। वहीं गुरुवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विनीत शारदा अग्रवाल और सुनील भराला सहित कई भाजपा नेता अलग-अलग समय पर सराफ की दुकान पर पहुंचे। घटना के बारे में जानकारी लेकर सराफ को जल्द खुलासा कराने का आश्वासन दिया। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सराफ की दुकान पर भाजपा और व्यापारी नेता का तांता लगा रहा।


वहीं तीन दिन की छुट्टी के बाद सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सराफ से जानकारी ली और भाजपा नेताओं को घटना का जल्द खुलासा करने का भी आश्वासन दिया। मामले में एसओजी, सर्विलांस, एसपी सिटी की टीम, थाना पुलिस समेत 10 टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। सुरंग करने वाले बदमाशों के गैंग पर काम चल रहा है। जेल में भी कई बदमाशों से पूछताछ की गई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: Meerut News Live: सिद्धपीठ शांकभरी देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,नलकूप के कुएं में मिला महिला का शव

राजमिस्त्री सहित दो लोगों से क्राइम सीन कराया
सीओ ने घटनास्थल पर राजमिस्त्री और टाइल्स मिस्त्री को बुलाया। इन दोनों से क्राइम सीन कराया गया। दोनों लोगों से जानकारी ली कि कितने समय में पांच मीटर सुरंग खोदी गई होगी। पीयूष की दुकान से 24 दिन पहले 200 मीटर दूर गढ़ रोड पर ही सराफ हेमेंद्र राणा की दुकान में भी सुरंग करके चोरी की गई थी। वहां पर गैस कटर, ड्रील, सुरंग करने वाले औजार भी बरामद हुए थे। अब पुलिस उनकी भी जांच कर रही है।

रविवार तक खुलासा नहीं तो करेंगे आंदोलन
पीयूष गर्ग ने भाजपा नेताओं और व्यापारियों को बताया कि एसएसपी ने सराफा बाजार में पहुंचकर रविवार तक घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। व्यापारियों ने कहा कि अगर रविवार तक खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे। वहीं, सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने पीयूष को भरोसा दिया कि एडीजी और आईजी से लगातार बात हो रही है। इस घटना के बारे में लखनऊ में भी बात की गई है।

यह भी पढ़ें: UP: बारिश से फसलों को भारी नुकसान, गांवों में छाया अंधेरा और यातायात भी प्रभावित, अब ओलावृष्टि के आसार

प्रिया ज्वेलर्स में चोरी करने वाले का पता लगा
सीओ ने बताया कि सुरंग करके प्रिया ज्वेलर्स वाली दुकान में घुसने वाले बदमाशों का पता पुलिस ने लगा लिया है। उनकी तलाश की जा रही है। इस संबंध में तीन संदिग्ध युवक हिरासत में लिए हैं। सुरंग करने वाले एक ही गैंग से जुड़े हो सकते हैं। यह गैंग स्थानीय है या बाहरी जिले का, इसकी पड़ताल चल रही है। पुलिस ने अब दूसरे जनपद में सुरंग कर चोरी की वारदात करने वाले गैंग की भी जानकारी जुटाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed