चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) कैंपस में चपरासी के छह पदों पर 193 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिए। इनमें करीब 10 फीसदी लड़कियां रहीं। यहां उच्च शिक्षित युवकों की संख्या अधिक रही। शुक्रवार को कार्यालय अधीक्षक महिला छात्रावास और मैटर्न महिला छात्रावास के पदों पर साक्षात्कार होंगे।