अब बाजार खुलते ही नहीं दिखेगी सड़क पर गंदगी
मेरठ। नगर निगम की ओर से अब घर-घर जाकर कूड़ा उठाने के साथ ही बाजारों में दुकानों पर कचरे के संकलन की तैयारी शुरू कर दी गई है। पहले चरण में निगम की चयनित कंपनी ने शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट, सूरजकुंड, फूलबाग, किला रोड और कचहरी, आंबेडकर चौराहा सहित अन्य बाजारों में दुकानों से कूड़ा एकत्रित करना शुरू कर दिया है। बाजारों में अपराह्न तीन बजे से रात नौ बजे तक कूड़ा गाड़ियां बाजारों में जाएंगी। इससे सुबह के समय बाजार खुलेगा तो कूड़ा नजर नहीं आएगा।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों में दो समय सफाई व्यवस्था जरूरी है। निगम ने घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने का काम बीबीजी इंडिया कंपनी को दिया है। अभी तक कंपनी सूरजकुंड वाहन क्षेत्र के 15 वार्डों में भी व्यवस्था शुरू कर पाई है। नगर निगम की ओर से अभी और कूड़ा गाड़ी उपलब्ध कराना बाकी है।
इस बीच, कंपनी से जुड़े कलाकारों ने जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए वार्ड 46 के किला रोड और वार्ड 50 के नंगलाबटटू क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया। नाटक के माध्यम से गंदगी से होने वाली बीमारी और बचाव के बारे में बताया गया। स्वच्छता के लाभ भी बताए गए। सभी से अपील की गई है कि घरों या दुकानों से निकलने वाले कचरे को कूड़ेदान में ही रखें और गाड़ी आने पर वह कूड़ा गाड़ी में ही डालें। सड़क पर कूड़ा न डाला जाए।