लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Nisha-Saud wanted to kill father Shahid after children

Double Murder: बच्चों के बाद पिता शाहिद की हत्या करना चाहते थे निशा-सऊद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: मेरठ ब्यूरो Updated Mon, 27 Mar 2023 08:22 AM IST
सार

खैरनगर में मेराब-कोनेन की हत्या के बाद उनके पिता शाहिद बेग की हत्या भी करना चाहते थे आरोपी निशा और सऊद फैजी। इसके बाद उन्होंने विदेश जाने तक की भी तैयारी कर ली थी।

Nisha-Saud wanted to kill father Shahid after children
आरोपी महिला। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मेरठ। खैरनगर में मेराब-कोनेन की हत्या के बाद उनके पिता शाहिद बेग की हत्या भी करना चाहते थे आरोपी निशा और सऊद फैजी। इसके बाद उन्होंने विदेश जाने तक की भी तैयारी कर ली थी। इसके लिए पासपोर्ट बनवा लिया गया था। इसकी भनक लगी तो पुलिस ने दोनों के पासपोर्ट जब्त करने की तैयारी कर ली है। इन्हें कोर्ट में जमा कराया जाएगा ताकि जमानत मिलने की सूरत में आरोपी विदेश न भाग चले जाएं।


इंस्पेक्टर देहली गेट ऋषिपाल सिंह ने बताया कि हत्याकांड में की जा रही छानबीन में दोनों आरोपियों के इस प्लान का पता चला है। दोनों ने बच्चों की हत्या के बाद उनके पिता शाहिद बेग को मारने की तैयारी की थी। इससे पहले कि वह हमला करते कि बच्चों के लापता होने का शोर मच गया। लोगों की भीड़ उनके घर पर जुटने लगी थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक जेल जाने से पहले आरोपियों ने यह बात बताई है। निशा और सऊद ने पासपोर्ट भी बनवाया हुआ था।


पुलिस के अनुसार सऊद ने निशा के जरिए तीन महीने में ढाई करोड़ रुपये जुटाए थे। यह पैसा निशा ने आसपास के लोगों से छह महीने में दोगुना करने की बात कहकर लिया था। पुलिस का कहना कि घटना से पहले भी दोनों आरोपी उमरा करने की बात कहकर विदेश घूमकर आए थे। अब पुलिस इनके पासपोर्ट जब्त करने की तैयारी कर रही है।

जेल में खाना मंगाकर खाया, चैन की नींद सोए
-निशा और सऊद को बच्चों की हत्या का अब तक कोई पछतावा नहीं है। रविवार रात जेल में दाखिल होते ही दोनों ने खाना मांगा। रोजा रखने वालों का भोजन अलग से बांटा जाता है। निशा ने रोजे वाला खाना मांगा। दोनों ने ही पेटभर खाना खाया और फिर रात भर चैन की नींद सोए। जेल में भी कुछ महिलाओं ने निशा को अपशब्द भी कहे। वरिष्ठ अधीक्षक राकेश कुमार का कहना कि जब कोई नया बंदी बाहर से आता है तो उसकी विशेष निगरानी की जाती है ताकि तनाव में गलत कदम उठा न लें। दोनों के चेहरे पर घटना को लेकर कोई पछतावा नजर नहीं आया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed