मेरठ। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे इमरान कुरैशी को कोर्ट में पेशी के लिए बलरामपुर जेल से मेरठ कोर्ट में लाया गया। कचहरी में हथकड़ी लगे इमरान को देखकर मां संजीदा बेगम, पत्नी खुशनुमा रो पड़ीं।
31 मार्च 2022 को याकूब कुरैशी की फैक्टरी में अवैध तरीके से मीट की पैकिंग होने का पुलिस ने भंडाफोड़ कर 17 लोगों को नामजद किया था। याकूब, उनके बेटे इमरान को पुलिस ने छह जनवरी 2023 को दिल्ली चांदनी महल क्षेत्र से गिरफ्तार किया था जबकि याकूब का छाेटा बेटा फिरोज सितंबर में कोर्ट में सरेंडर होेकर जेल चला गया था। याकूब सोनभद्र, फिरोज सिद्धार्थनगर और इमरान बलरामपुर जेल में बंद हैं। अवैध तरीके से मीट पैकिंग वाले मुकदमे में फिरोज की कोर्ट से जमानत हो चुकी है और वह गैंगस्टर के मुकदमे में अभी निरुद्ध है।
सोमवार को इमरान को बलरामपुर जेल से लाकर मेरठ एसीजेएम-5 की कोर्ट में पेश किया गया। अधिवक्ता हरिओम शर्मा ने बताया कि इमरान की भी अवैध मीट पैकिंग के मामले में जमानत हो चुकी है लेकिन कोर्ट में तलबी नहीं हुई थी जिसके चलते पेशी पर इमरान आए थे। कोर्ट में वारंट नहीं बन सका। इमरान से मिलने कचहरी में मां संजीदा बेगम, पत्नी खुशनुमा और बच्चों समेत परिजन पहुंचे। पुलिस टीम पेशी के बाद इमरान को लेकर बलरामपुर जेल के लिए रवाना हो गई।
000
कोर्ट में इमरान से मिलने घुसी भीड़
सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में इमरान से मिलने के लिए उनकी मां, पत्नी, बच्चे और परिजनों के साथ ही काफी संख्या में लोग पहुंच गए। भीड़ देखकर न्यायिक अधिकारी ने लोगों को बाहर जाने को कहा। पुलिस ने याकूब के परिजनों को कोर्ट रूम से बाहर कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस कस्टडी में इमरान से परिजनों की तसल्ली से बातचीत हो गई।