कंकरखेड़ा। कंकरखेड़ा मेें सोमवार शाम साइबर ठगों ने एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सेंसरपाल के दो बैंक खातों से 84 हजार रुपये ठग लिए। उन्होंने थाने में शिकायत की। उनका मामला साइबर सेल को भेज दिया गया है।
लक्ष्मी विहार निवासी सेंसरपाल ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह सरूरपुर खुर्द के उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। दो दिन पूर्व एक फोन आया कि इसमें कहा गया कि वह क्रेडिट कार्ड का बकाया भुगतान जल्द कराएं। कुछ देर बाद दोबारा फोन आया। इसमें बताए गए खाते में एक रुपया डालने की बात कही गई। साथ ही सोमवार शाम फोन पर भेजे गए मेसेज को लिंक करने के लिए कहा गया। ऐसा करते हुए उनके एक खाते से 69 हजार रुपये और दूसरे खाते से 15 हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने आनन-फानन में बैंक खाते सीज कराए। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि पीड़ित का मामला साइबर सेल को भेजा गया है।