मेरठ। पशुधन एवं दुग्ध विकास एवं प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह का कहना है कि गोवंश संरक्षण और बेसहारा गाेवंशों को आश्रय देेने के लिए पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत गोशालाएं बनाई जाएंगी। इसके लिए उद्यमियों का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार 30 एकड़ भूमि खुद उपलब्ध कराएगी। सरकार जमीन देगी, पट्टा कराएगी और एक गोशाला के लिए 300 देशी गाय भी देगी। इसके साथ ही अन्य निराश्रित पशुओं से जुड़ी परेशानियों को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
जिले का प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली यहां पहुंचे धर्मपाल सिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सर्वहितकारी बजट पेश किया है। यह देश को तरक्की की ओर लेकर जाएगा। बजट में किसान, युवा, उद्यमी सहित सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास का मार्ग कृषि से होकर गुजरता है। बजट में भी किसानों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। किसान सम्मान निधि के लिए ही 60 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पहली बार देश में मोटे अनाज का प्रचार-प्रसार होगा। किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। एक एकड़ में बाजरा बोने वाले किसानों को 10 हजार रुपये अनुदान के रूप में दिए जाएंगे। इसी प्रकार मक्का, ज्वार आदि में भी यही लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री मत्स्य पालन, बागबानी सहित अन्य खेती के लिए भी केंद्र सरकार ने 2200 करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसान सुखी हैं तो सभी सुखी हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार दुनिया में कई देशों से उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश करने आ रहे हैं। यह इसी कारण हो पाया क्योंकि प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था है। उद्यमियों को बेहतर सुरक्षा, सड़कें, हवाई अड्डे और बिजली सहित अन्य सुविधाएं मिल पा रही हैं। इस दौरान जब दूध की बढ़ती कीमतों के बारे में मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने इतना ही कहा कि सब्जियों के दाम भी घटते-बढ़ते रहते हैं। सरकार महंगाई पर नियंत्रण के लगातार प्रयास कर रही है।