लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut News: Thieves dug tunnels and stole goods worth lakhs from shops, jewelers and telecom shops

Meerut News: सॉरी हम चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए...सुरंग खोदकर दुकानें खंगाली फिर चोरों ने लिख दी ऐसी बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Thu, 02 Feb 2023 01:13 PM IST
सार

मेरठ के परतापुर में बुधवार देर रात रिठानी पीर के समीप सुरंग खोदकर चोरी करने वाले गिरोह ने क्षेत्र की दो दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने सुरंग खोदकर ज्वेलर्स और टेलीकॉम की दुकान से लाखों का सामना चोरी कर लिया। सुबह पता लगने पर क्षेत्रीय लोगों ने हंगामा किया।

सुरंग खोदकर चोरी
सुरंग खोदकर चोरी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मेरठ के परतापुर में बीती रात रिठानी पीर के समीप सुरंग खोदकर चोरी करने वाले गिरोह ने नाले से कुंबल कर ज्वेलर्स की दुकान से पांच हजार की नकदी और 45 हजार रुपये की आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी कर ली। इसके बाद चोरों ने पूठा रोड पर एक टेलीकॉम की दुकान का ताला तोड़कर दस हजार रुपये की नकदी व लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया।



गुरुवार सुबह चोरी की घटना का पता चलने पर काफी व्यापारी एकत्र हो गए और पुलिस के सामने हंगामा करने लगे। इसी बीच संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष और रिठानी व्यापार संघ भी वहां पहुंच गए और पुलिस से घटना के खुलासे की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द खुलासा नहीं हुआ तो एसएसपी के यहां धरना-प्रदर्शन करेंगे।


जानकारी के अनुसार रिठानी पीर के समीप मोहकमपुर निवासी दीपक लोधी की दीपक ज्वेलर्स एंड जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। बीती रात गिरोह ने नाले में कुंबल कर उनकी दुकान से पांच हजार की नगदी और 45 हजार रुपये की आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी कर ली।

यही नहीं चोरों ने सेफ को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद चोरों ने सेफ पर लिखा चुन्नू-मुन्नू सुरंग चोर गिरोह के हैं सॉरी हम चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए। हमें अपना नाम कमाना है कुछ सामान लेकर नहीं जा रहे हैं। इसके बाद यही स्लोगन उन्होंने इंग्लिश में लाल रंग के मार्कर से काउंटर पर लिख दिया। इसके बाद चोरों ने पुठा रोड स्थित प्रवीण सरगम टेलीकॉम की दुकान का ताला तोड़कर दस हजार की नगदी दो लैपटॉप, कंप्यूटर, एलसीडी,डाटा केबिल, इंवर्टर बैटरा चोरी कर लिया। जिनकी कीमत लगभग तीन लाख है।

गुरुवार सुबह जैसे ही चोरी की घटना का पता चला तो रिठानी व्यापार संघ अध्यक्ष सुनील वर्मा महामंत्री आदित्य शर्मा सहित सैकड़ों व्यापारी एकत्र हो गए और चोरी की घटना की निंदा करते हुए पुलिस को सूचना दी। रिठानी व्यापार संघ अध्यक्ष ने घटना की जानकारी संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता और ट्रांसपोर्ट नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा को दी तो वह भी तुरंत मौके पर पहुंचे ।
व्यापारियों ने घटना की जानकारी एसपी सिटी को दी और कहा कि घटना का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो सैकड़ों व्यापारी एसएसपी के यहां धरना देंगे। वहीं दीपक ज्वेलर्स के मालिक दीपक लोधी का कहना था कि उनकी दुकान में चौथी बार चोरी हुई है जिसका पुलिस आज तक कोई खुलासा नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि अगर घटना का खुलासा नहीं हुआ तो वह दुकान बंद कर देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;