लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut News: Police got important inputs from daughters of Saraf in theft case

मेरठ में सुरंग बनाकर वारदात: बेटियों की मदद से बदमाशों तक पहुंचेगी पुलिस, मिले कई महत्वपूर्ण इनपुट

अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Fri, 31 Mar 2023 05:35 PM IST
सार

सुरंग बनाकर वारदात का मामला : पुलिस को सराफ की बेटियों से कई महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं। माना जा रहा है कि पुलिस बेटियों की मदद से बदमाशों तक पहुंचेगी।

Meerut News: Police got important inputs from daughters of Saraf in theft case
मेरठ चोरी का मामला। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सुरंग बनाकर सराफा कारोबारियों की दुकानों पर धावा बोलने वाले बदमाशों तक पुलिस को पहुंचाने में सराफ पीयूष गर्ग की दोनों बेटी इंशिका और स्वार्णिका मददगार साबित हो सकती हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस टीम ने तफ्तीश में इन दोनों बहनों की मदद ली है। उन्होंने पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण इनपुट दिए हैं। 



वहीं इस पर पुलिस की एक टीम ने जांच शुरू भी कर दी है। इन दोनों के साथ पुलिस टीमों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे हैं।

सराफ पीयूष गर्ग अपनी दुकान पर दोनों बेटी इंशिका (16) और स्वार्णिका (15) के साथ बैठे थे। दोपहर 12:30 बजे सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया और नौचंदी थाना पुलिस जांच के लिए सराफ की दुकान पर पहुंची। सीओ ने पूछा कि दुकान पर घटना से पहले कोई अनजान या संदिग्ध शख्स आया हो या फिर किसी पर शक हो। तभी दोनों बहन बोलीं कि अंकल हम कुछ बताना चाहते हैं। 

दोनों बहनों ने कहा कि 24 दिन पहले उनकी दुकान से करीब 200 मीटर दूर प्रिया ज्वेलर्स की दुकान में ठीक इसी तरह सुरंग करके चोरी का प्रयास हुआ था। अब उनकी दुकान में चोरी हुई है। उनको शक है कि बदमाश पहले रेकी करते हैं और फिर वारदात। दोनों बहनों ने बदमाशों तक पहुंचने के लिए सीओ को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके बाद सीओ ने दोनों बहनों से कहा कि आप पुलिस अधिकारी बनेंगी। सीओ ने दोनों बहनों की बात लिखी और फिर उस पर जांच करने के लिए एक टीम को लगा दिया।

बेटियां बोलीं... एक माह से हो रही थी रेकी, कुत्ते को बिस्कुट खिलाने वाले को टोका था
सराफ की बेटियों ने सीओ से कहा कि यहां करीब एक माह से रेकी हो रही है। एक अनजान व्यक्ति आता है और वह कुत्ते को बिस्कुट खिलाकर जाता है। हमारी दादी ने पांच दिन पहले उसे टोका था कि तुम कौन हो। दो बार आवाज देने पर भी उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद से वह नहीं आया है। यह युवक सीसीटीवी कैमरे में होगा। इसकी जांच होनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: बसपा नेताओं में हलचल तेज, रालोद के दावेदारों ने ठोकी ताल, सपा के उम्मीदवारों का ये हाल

दोनों बहनों ने बताया कि घटना से दो दिन पहले शुक्रवार शाम 7:00 बजे दुकान पर एक मंगलामुखी (किन्नर) और एक युवक आए थे। मंगलामुखी ने एक सोने की चेन पसंद की थी, जिसे दो दिन बाद दुकान से लेकर जाने की बात कही थी। दूसरा युवक देखने में ऐसे लगा कि वह कुछ निगरानी कर रहा था। उन्होंने बताया कि दुकान में दो तिजोरी हैं, बदमाशों ने उसी तिजोरी पर गैस कटर चलाया, जिसमें सोने-चांदी की आभूषण थे। पुलिस को यह बात जाननी चाहिए कि बदमाशों ने रेकी करने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया है। दोनों बहन बोलीं, घटना से करीब एक सप्ताह पुरानी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखेंगे तो संभव है कि और सुराग मिले।

यह भी पढ़ें: UP: बारिश से फसलों को भारी नुकसान, गांवों में छाया अंधेरा और यातायात भी प्रभावित, अब ओलावृष्टि के आसार

दीपक लोधी की घटना के खुलासे पर सवाल उठे
रिठानी में दीपक लोधी की सराफ की दुकान में चोरी की घटना का परतापुर पुलिस ने खुलासा कर दिया था। अब उस घटना पर भी सवाल उठ रहे हैं। उस घटना में 25 हजार का इनामी सुरेंद्र अभी फरार है, जबकि जेल भेजा गया उसका बेटा जमानत पर बाहर आ गया है। उससे भी पूछताछ हुई थी, जिसने घटना से इन्कार किया है। अब पुलिस अधिकारी भी घटना के खुलासे पर सवाल उठा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed