विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut News Live: Weather supported, pollution remained clear in 2023, read latest news

Meerut News Live: व्यापारी ने टिकैत पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, सांसद ने सरकार की उपलब्धियों को गिनायां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Mon, 05 Jun 2023 07:09 PM IST
सार

मेरठ और आसपास की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए बने रहें अमर उजाला के साथ।

Meerut News Live: Weather supported, pollution remained clear in 2023, read latest news
चौधरी राकेश टिकैत। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

इस साल प्रदूषण की मार पिछले सालों की तुलना में कम रही। ऐसा मौसम के बार-बार बदलाव के चलते हुआ। लगातार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इस वर्ष कई बार बारिश हुई। इसके चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स ज्यादातर 100 से नीचे ही बना रहा।   सिर्फ एक बार ही एक्यूआई 400 के पार पहुंचा है। 


मई में मौसम में लगातार परिवर्तन रहा। शुरुआत में गर्मी का असर देखने को मिला। लू चलने से लोगों को गर्मी झेलनी पड़ी। माह के अंत में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। 


बारिश से बंद रहे अधिकांश कार्य
इस बार प्रदूषण का कम रहने का कारण बार-बार बारिश का होना भी रहा। इससे चलते ईंट भट्टे ज्यादातर बंद रहे। हॉट मिक्स प्लांट निर्माण कार्यो पर भी ब्रेक लगा रहा। तेज गर्मी नहीं पड़ने से लोगों ने पहाड़ों की  तरफ भी कम रुख किया। इससे वाहनों की संख्या भी नियंत्रित रही। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समय समय पर औद्योगिक ईकाइयों का निरीक्षण कर प्रतिबंधित ईंधन के प्रयोग पर कार्रवाई की चेतावनी देता  रहा। सर्दियों में अवैध ईंधन का प्रयोग करने वाले कोल्हुओं पर लगाम लगाई गई। मौसम में परिवर्तन के चलते अभी तक गर्मी भी खास नहीं हुई है। 

पिछले दस सालों में 5  जून को एक्यूआई का स्तर
वर्ष    एक्यूआई 

2023    160
2022    212 
2021    75 
2020    95 
2019    265 

वर्ष    एक्यूआई 
2018    278 
2017    297     
2016    260 
2015    245 
2014    238  
(नोट:  मानक 60 है आंकडे माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर में दिए गए है)

विवि रोड उपकेंद्र से आज 3 घंटे नहीं मिलेगी बिजली

मेरठ विश्वविद्यालय रोड उपकेंद्र में उपकरणों की टेस्टिंग व मरम्मत कार्य के चलते आज 3 घंटे विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाएगी। उपखंड अधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि विवि रोड 33 केवी उपकेंद्र में आज उपकरणों की टेस्टिंग की जाएगी। जिससे सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इससे प्रभात नगर, जेल चुंगी, जेल रोड, मंगलपांडे नगर, बलवंत नगर, बसंत नगर, इनकम टैक्स काॅलोनी, कस्टम काॅलोनी आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 

हर्रा में पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपी किया गिरफ्तार

थाना सरूरपुर क्षेत्र के कस्बा हर्रा में शुक्रवार की रात दबिश के विरोध में लूट के आरोपियों ने सरधना पुलिस पर हमला बोल दिया था। घटना में अपराध निरीक्षक व दो सिपाही घायल हो गए थे। घायलों की तरफ से 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वांछित व हमले के आरोपी को कस्बे के एक सफेदपोश नेता ने पुलिस को सौंप दिया। हालांकि, पुलिस ने लूट के वांछित आरोपी की गिरफ्तारी दिखाते हुए एक देशी बंदूक बरामद की है। रविवार दोपहर पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।  

मेरठ छावनी परिषद ने सोमवार को दिन निकलते ही बड़ी कार्रवाई की। यहां आबूलेन स्थित दास मोटर्स के पास अतिक्रमण पर छावनी परिषद ने बुलडोजर चलवा दिया। इस दौरान क्षेत्र में दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

सरधना फ्लाईओवर के ऊपर  हाईवे पर पलटा कैंटर, दो घंटे तक लगा जाम

Meerut News Live: Weather supported, pollution remained clear in 2023, read latest news
ट्रक पलटा - फोटो : अमर उजाला
कंकरखेड़ा में सरधना फ्लाईओवर के ऊपर हाईवे पर सोमवार सुबह  प्लाईवुड से भरा कैंटर पलट गया। जिसके बाद हाईवे पर भीषण जाम की स्थिति बन गई। गनीमत रही कि जिस समय टैंकर पलटा बगल में कोई वाहन नहीं था। कैंटर चालक मिथुन ने बताया कि वह  मुजफ्फरनगर से प्लाईवुड भरकर साहिबाबाद के लिए चला था।

सोमवार सुबह फ्लाईओवर के ऊपर एकाएक कैंटर का अगला टायर फट गया। जिसे अनियंत्रित होकर सेंटर हाईवे के बीचो बीच में पलट गया। सूचना पर ट्रैफिक कर्मी मौके पर पहुंचे। ट्रैफिक पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवा कर आगे राहगीरों को आगे के लिए रवाना किया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

मेडा ने चिकित्सक की जमीन पर दिलाया कब्जा, ग्रामीणों का विरोध

Meerut News Live: Weather supported, pollution remained clear in 2023, read latest news
मेरठ पुलिस - फोटो : अमर उजाला
कंकरखेड़ा में हाईवे स्थित कब्रिस्तान के पास जमीन को लेकर चिकित्सक व ग्रामीणों में विवाद चल रहा है। सोमवार को मेडा की टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर चिकित्सक को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाया।
 
जानकारी के अनुसार कंकरखेड़ा के हाईवे स्थित कब्रिस्तान के पास डॉक्टर सागर तोमर ने 1191 मीटर जमीन खरीदी थी। जमीन खरीदने के बाद से ही नंगला ताशी के ग्रामीण विरोध जता रहे थे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद एमडीए की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। एमडीए ने चिकित्सक को उसकी जमीन पर कब्जा दिलवाया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

पुरानी विद्युत फ्लैट योजना बहाल करने की मांग को लेकर बुनकरों का प्रदर्शन

पुरानी विद्युत प्लेट योजना की बहाली और उत्पीड़न बंद करने की मांग को लेकर सोमवार को शहर विधायक रफीक अंसारी के नेतृत्व मे बुनकर ने जुलूस निकाला साथी कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा।

शहर के बुनकर यानी अंसारी समाज के लोग गोला कुआं से इकट्ठा होकर जुलूस के रूप में कमिश्नरी चौराहा पर पहुंचे बुनकरों का नेतृत्व कर रहे हैं शहर विधायक रफीक अंसारी ने कहा कि मेरठ कपड़ा उद्योग के नाम से जाना जाता था, लेकिन सरकार की कुछ गलत नीतियों के कारण मेरठ में यह उद्योग बंद होता जा रहा है। बुनकर समाज मणि की कगार पर पहुंच गया है, क्योंकि विद्युत विभाग के कर्मचारी किसी न किसी बात को लेकर बुनकर समाज का उत्पीड़न कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग को जीवित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि नहीं बुनकरों के लिए चलने वाली पुरानी नीतियों को बहाल करें। विद्युत विभाग के कर्मचारी बुनकर परिवारों का किसी न किसी रूप में वर्णन कर रहे हैं यह उत्पीड़न बंद होना चाहिए।

बागपत में एमडीएम रसोईया का तहसील में प्रदर्शन

राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोईयां ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गई। बाद में महिलाओं में समस्या के निस्तारण के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। के

संघ के अध्यक्ष राज कटारिया ने बताया कि कार्य कर रहे रसोइयों की स्थिति बंधुआ मजदूरों से भी बदतर है। ना ही इनकी सुरक्षा है और ना ही जीने लायक पारिश्रमिक दिया जाता है।

रसोइयों ने मानदेय बढ़ाने, कार्यरत रसोइयों के बच्चों को संबंधित विद्यालयों में पढ़ने की अनिवार्यता समाप्त करने, एमडीएम योजना को ठेकेदारी करने से रोकने, राजनीतिक द्वेष से न हटाने, मानदेय का भुगतान निजी खाते में करने और जीवन बीमा कराएं जाने की मांग की। उन्होंने एसडीएम सुभाष सिंह को ज्ञापन देकर समस्या का स्थाई समाधान कराए जाने की मांग की। 

काकड़ा में कार पलटी, बागपत के एक युवक की मौत, चार घायल

मुजफ्फरनगर में शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव काकड़ा के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए हैं।

बागपत के सादिकपुर सिनौली निवासी कार सवार गुलफाम (28) पुत्र जमील अपने साथियों के साथ बड़ौत से मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। काकड़ा के पास कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए पेड़ से टकरा गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिया। ग्रामीणों और पुलिस ने  कार से घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार वहां पहुंची और चार घायलों को अपने साथ ले गई। पुलिस गुलफाम को लेकर अस्पताल पहुंची थी, जहां उसकी मौत हो गई।

व्यापारी ने राकेश टिकैत पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

बिजनौर में नहटौर के एक व्यापारी ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। गुस्साए पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
 
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार के साथ कई पदाधिकारी थाने पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा कि नगर के एक व्यापारी ने तीन जून को फेसबुक पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर आपत्तिजनक पोस्ट की। जिससे हमारे मान सम्मान को ठेस पहुंची है। तहरीर में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। तहरीर देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार के साथ विक्रम सिंह, कुलदीप राठी, टीकम सिंह, वीरेंद्र सिंह, रोहित राणा, पुनीत, सुभाष सिंह, कुलदीप कुमार सहित भारी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

तालाब से मिला लापता युवक का शव

सहारनपुर के गंगोह में गांव बुढ़नपुर स्थित तालाब से एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त गंगोह के मोहल्ला कोटला निवासी 40 वर्षीय अलीम के रूप में हुई। मृतक रविवार सुबह से लापता था। परिजन बिना किसी कार्रवाई के मृतक के शव को अपने साथ ले गए। 

सोमवार को गांव बुढ़नपुर स्थित एक तालाब में गांव के ही कुछ बच्चे नहाने के लिए पहुंचे तो उन्हें एक व्यक्ति का शव तैरता दिखाई दिया। बच्चों के शोर मचाने पर ग्राम प्रधान अहसान चौधरी समेत काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया। उसकी शिनाख्त गंगोह के सरकारी अस्पताल के पास स्थित मोहल्ला कोटला निवासी 40 वर्षीय अलीम पुत्र यामीन के रूप में हुई। 

परिजनों ने बताया कि वह रविवार सुबह करीब आठ बजे बिना बताए घर से कहीं चला गया था। कई घंटे के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो पुलिस को सूचना देकर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में लग गई लेकिन, परिजन बिना किसी कार्रवाई के ही शव को ले जाने की बात करने लगे। सीओ मुनीष कुमार का कहना है कि स्वजन की मांग पर पंचनामे के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

सहारनपुर जनपद में देवबंद के मकबरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला। गांव पहुंचे मायके वालों ने हंगामा करते हुए ससुरालियों पर पुत्री की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति और सास, ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

भाजपा सांसद ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

दिल्ली से भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर उपलब्धियों को गिनाया। बिजनौर की धरती से उन्होंने कहा कि आज भारत का विश्व में डंका बज रहा है। विकास के मामले में इन नौ सालों में इतना काम हुआ है कि गैर भाजपा दलों की सरकारें 70 सालों में नहीं कर सकीं। उन्होंने जनता को फिर से 2024 में बहुमत से सरकार बनाने के लिए प्रेरित किया।

बगैर नाम लिए सांसद ने कहा कि 2004 से 2014 तक विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार और घोटाला हुआ, लेकिन इन नौ सालों में तलाश करने के बाद एक भी घोटाला सामने नहीं आया है। कहा कि देश में केंद्र सरकार ने बेरोजगारी को दूर किया है। मुद्रा लोन देकर देश में करीब 39 करोड़ लोगों को रोजगार से जोड़ा है। 12 करोड़ लोगों को उनके घर नल से जल पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने उज्ज्वला, किसान सम्मान निधि, आवास योजना आदि के बारे में जानकारी दी।

यूपी में 20 सालों से संविदा पर नौकरी कर शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व अन्य कर्मचारियों के स्थायीकरण का मुद्दा उठाया तो सांसद ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस मुद्दे को गंभीरता से उठाकर निदान कराया जाएगा। 

इस मौके पर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक अशोक राणा, पूर्व सांसद डॉ. यशवंत सिंह, प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे, जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मिकी, महेंद्र धनौरिया, लीना सिंघल, नीरज प्रताप सिंह आदि रहे। इसके बाद वह प्रबुद्ध प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होने चले गए। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मिकी ने की। संचालन राघव शरण गोयल ने किया।

नाबालिग लड़की के अपहरण व दुष्कर्म में जसवंत को 10 साल की सजा

बिजनौर में विशेष न्यायधीश पोक्सो एक्ट पारुल जैन ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण व दुष्कर्म में दोषी पाते हुए जसवंत उर्फ डीके को 10 वर्ष के कारावास व 40 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड की राशि में से 32,500 रुपये पीड़िता को दिए जाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ एक लाख रुपये की धनराशि पीड़िता को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से दिए जाने की संतुति की है। 

शासकीय अधिवक्ता भालेंद्र सिंह राठौर के अनुसार, नजीबाबाद क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री 23 जनवरी 2020 की रात्रि में बिना बताए कही चली गई है। 22 मार्च 2020 को उसने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी पुत्री को नजीबाबाद निवासी जसवंत उर्फ डीके बहला-फुसलाकर ले गया है। इस मामले में पुलिस ने अपरहत की गई नाबालिग लड़की को बरामद किया था। पीड़िता ने उसके अपहरण और बिना मर्जी के उससे विवाह करने एवं दुष्कर्म की बात कही थी। पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की थी। अदालत ने जसवंत उर्फ डीके को पीड़िता के अपहरण व उसके साथ दुष्कर्म करने का दोषी पाते हुए 10 वर्ष की सजा सुनाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें