लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut News: Criminals attacked on the woman village head in the jail parking and firing

UP: जेल की पार्किंग में हिस्ट्रीशीटरों की गुंडागर्दी, महिला ग्राम प्रधान पर हमला, चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां

अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Sat, 25 Mar 2023 10:06 PM IST
सार

Meerut News : हिस्ट्रीशीटरों ने जेल की पार्किंग में गुंडागर्दी कर दी। इस दौरान हिस्ट्रीशीटरों ने महिला ग्राम प्रधान पर हमला बोल दिया। यही नहीं ताबड़तोड़ गोलियां भी चलाईं।

Meerut News: Criminals attacked on the woman village head in the jail parking and firing
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मेरठ में चौधरी चरणसिंह जिला कारागार की पार्किंग में शनिवार को हस्तिनापुर के हिस्ट्रीशीटरों ने गुंडागर्दी कर दी। भावनपुर क्षेत्र के रसूलपुर गांव की प्रधान शबनम के साथ पहले मारपीट की गई और फिर गोलियां चला दीं।



वहीं पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए, जबकि चौथा आरोपी मौके से भाग गया। ग्राम प्रधान का पति शहजाद शातिर अपराधी है और वह दुष्कर्म के आरोप में जेल में है। जेल के बाहर लाइन में लगने को लेकर शबनम से हिस्ट्रीशीटरों की कहासुनी हुई थी। उसके बाद हिस्ट्रीशीटर पिस्टल-तमंचे के साथ दोबारा जेल पर पहुंचे और हमला किया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र चौधरी से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


हस्तिनापुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र चौधरी हत्या के मामले में जेल में हैं। शनिवार दोपहर उसका बेटा शुभम चौधरी निवासी पाली हस्तिनापुर, साथी हिस्ट्रीशीटर शोकिंद्र उर्फ जोनी निवासी अलीपुर हस्तिनापुर, विपिन एवं पुनीत निवासी पाली हस्तिनापुर के साथ मुलाकात के लिए पहुंचा था। वहीं, रसूलपुर भावनपुर की ग्राम प्रधान शबनम अपने भाई-देवर के साथ पति शहजाद से जेल में मिलने आई थीं।

यह भी पढ़ें: पूर्व पार्षद के प्यार में हुई अंधी: तड़पते रहे जिगर के टुकड़े... पर हत्या होते देखती रही मां, नहीं पसीजा दिल

इस दौरान जेल की पार्किंग में मुलाकातियों की लंबी कतार थी। कतार में लगने को लेकर ही ग्राम प्रधान का शुभम से विवाद हो गया। तब मुलाकातियों ने मामला निपटा दिया। शुभम तीनों साथियों के साथ शबनम को धमकी देकर बिना मुलाकात किए लौट आया। इसके करीब पांच मिनट बाद शुभम अपने साथियों के साथ दोबारा जेल की पार्किंग में पहुंचा।

आरोप है कि यहां शबनम और उनके भाई और देवर पर हमला कर दिया गया। हिस्ट्रीशीटर शोकिंद्र और विपिन ने फायरिंग भी कर दी। इससे जेल के बाहर भगदड़ मच गई। जानकारी लगने पर मेडिकल व सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर शोकिंद्र, विपिन और शुभम को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास एक पिस्टल, एक तमंचा बरामद हो गया। जबकि पुनित मौके से फरार हो गया। 

यह भी पढ़ें: Husband Exposed: पति को प्रेमिका संग होटल से निकलते देख पत्नी ने खोया आपा, सरेराह जड़े थप्पड़, देखें तस्वीरें

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि जेल पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे लगे है। फुटेज भी पुलिस ने ली है। शोकिंद्र व विपिन की हस्तिनापुर थाने में हिस्ट्रीशीट खुली है। तीनों आरोपियों पर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर भी लगेगा। फरार आरोपी पुनित की तलाश जारी है। जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर भी कार्रवाई होगी। जिसकी अभी जांच कराई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed