न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शामली
Published by: Dimple Sirohi
Updated Sat, 18 Jul 2020 09:37 PM IST
उत्तर प्रदेश के शामली में शनिवार रात घरेलू विवाद के चलते बिजली मैकेनिक ने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाबरी थानाक्षेत्र के गांव सोंटा निवासी बालेंद्र गांव में ही बिजली की मोटर, पंखे व अन्य उपकरण की मरम्मत करने का काम करता था। शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे बालेंद्र ने घर पर ही तमंचे को सिर से सटाकर गोली मार ली।
गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके की तरफ दौड़े तो उसे खून से लथपथ पाया। परिजन जब तक उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई। युवक की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने बताया कि शव के पास से तमंचा बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष के मुताबिक जांच में मृतक द्वारा घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या करना सामने आया है।
घरों में चोरी करने वाले बदमाशों का नहीं लगा सुराग
बाबरी थानाक्षेत्र के गांव भंदौड़ा में मंगलवार रात को सात घरों में हुई चोरी और एक महिला को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस अभी तक बदमाशों का पता नहीं लगा सकी है। बदमाश घरों से नगदी और अन्य कीमती सामान ले गए थे।
पुलिस ने करीब आधा दर्जन खानाबदोशों को थाने लाकर पूछताछ की लेकिन कोई सुराग न मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया। ग्रामीणों में घटना का खुलासा न होने पर रोष है। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। मामले में जांच चल रही है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के शामली में शनिवार रात घरेलू विवाद के चलते बिजली मैकेनिक ने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाबरी थानाक्षेत्र के गांव सोंटा निवासी बालेंद्र गांव में ही बिजली की मोटर, पंखे व अन्य उपकरण की मरम्मत करने का काम करता था। शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे बालेंद्र ने घर पर ही तमंचे को सिर से सटाकर गोली मार ली।
गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके की तरफ दौड़े तो उसे खून से लथपथ पाया। परिजन जब तक उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई। युवक की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने बताया कि शव के पास से तमंचा बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष के मुताबिक जांच में मृतक द्वारा घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या करना सामने आया है।
घरों में चोरी करने वाले बदमाशों का नहीं लगा सुराग
बाबरी थानाक्षेत्र के गांव भंदौड़ा में मंगलवार रात को सात घरों में हुई चोरी और एक महिला को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस अभी तक बदमाशों का पता नहीं लगा सकी है। बदमाश घरों से नगदी और अन्य कीमती सामान ले गए थे।
पुलिस ने करीब आधा दर्जन खानाबदोशों को थाने लाकर पूछताछ की लेकिन कोई सुराग न मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया। ग्रामीणों में घटना का खुलासा न होने पर रोष है। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। मामले में जांच चल रही है।