मेरठ।
भामाशाह पार्क में नौ दिसंबर से यूपी व रेलवे के बीच चार दिवसीय रणजी मैच होना है। इसके लिए बुधवार को यूपी की टीम दिल्ली से बस द्वारा मेरठ के होटल क्रिस्टल पहुंची। यूपी टीम में उमंग शर्मा, शिवम मावी सहित आईपीएल खेल चुके कई खिलाड़ी शामिल हैं। होटल में सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।
मवाना के गांव सीना निवासी शिवम मावी नोएडा में रहकर क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे हैं, जबकि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर की टीम में शामिल हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शिवम 5 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं। पिछले अंडर-19 वर्ल्डकप में भी शिवम ने शानदार प्रदर्शन किया था। शिवम मावी के पिता पंकज मावी ने बताया कि सालों पहले वो मेरठ से नोएडा आ गये थे। वहीं प्रियम गर्ग को अंडर-19 वर्ल्डकप में कप्तानी सौंपे जाने के बाद छिपी टैंक निवासी उमंग शर्मा ने टीम में जगह पक्की की है। उमंग शर्मा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 29 मैच खेल चुके हैं और 1732 रन बनाये हैं। इसमें 9 अर्द्धशतक व 3 शतक शामिल हैं। मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज उमंग शर्मा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहचान बना चुके हैं। यूपी टीम के कप्तान अंकित राजपूत राजस्थान रॉयल टीम का हिस्सा रहे हैं। जबकि रिंकू सिंह भी कोलकाता टीम से हैं। ऐसे में 9 दिसंबर से भामाशाह पार्क में होने वाले रणजी मैच में आईपीएल के कई खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। वहीं विपक्षी टीम के कप्तान करन शर्मा भी मेरठ से हैं।
नवीनीकरण के बाद पवेलियन का उद्घाटन आज
रणजी मैच से पहले भामाशाह पार्क में पवेलियन का विस्तारीकरण किया गया है। पवेलियन में मेरठ के खिलाड़ियों के फोटो के साथ क्रिकेट से जुड़ी यादें शामिल होंगी। मैदान की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग को पत्र जारी हो चुका है। मुख्य अतिथि सेठ दयानंद गुप्ता नवीन पवेलियन का उद्घाटन करेंगे।
भुवनेश्वर और सुरेश रैना भी आ सकते हैं
सूत्रों के अनुसार, भुवनेश्वर कुमार और सुरेश रैना सहित कई स्टार क्रिकेटर रणजी मैच देखने भामाशाह पार्क आ सकते हैं। छह साल बाद मेरठ को रणजी की मेजबानी मिली है। इससे क्रिकेट फैंस में खासा क्रेेज है।
आज मैदान पर बहायेंगे पसीना
यूपी टीम के खिलाड़ी बृहस्पतिवार को भामाशाह पार्क में सर्द हवाओं के बीच नेट पर अभ्यास करने उतरेंगे। अभ्यास के लिए पार्क में पूरे इंतजाम किए गए हैं। रेलवे की टीम बृहस्पतिवार या शुक्रवार को मेरठ पहुंच सकती है।
यूपी की 15 सदस्यीय टीम
अंकित राजपूत (कप्तान), अलमास शौकत, आर्यन जुयाल, माधव कौशिक, मौ. सैफ, अक्सदीप नाथ, रिंकू सिंह, उपेंद्र यादव, शानू सैनी, शिवम मावी, उमंग शर्मा, सौरभ कुमार, मोहसिन खान, यश दयाल, जीशान अंसारी।