गन्ने से लदा ट्रक पलटा, दिल्ली-मेरठ मार्ग रहा तीन घंटे जाम
मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित राजेंद्र नगर गोल के गेट के सामने रविवार दोपहर गन्ने से ओवरलोड ट्रक पलट गया। गन्ना बिखर जाने पर लंबा जाम लग गया। रैपिड रेल निर्माण के लिए की गई बैरिकेडिंग से रास्ता संकरा होने से हालात और बिगड़ गए। वाहनों की कई किमी लंबी लाइन लग गई। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने कई क्रेनों की मदद से ट्रक को मुख्य मार्ग से हटाया। इसके करीब चार घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।
रविवार दोपहर ओवरलोड ट्रक गन्ना लेकर मेरठ की ओर जा रहा था। ओवरलोड होने के कारण ट्रक के पीछे वाहनों की लंबी कतार लगी थी। ट्रक जैसे ही नगर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र राजेन्द्र नगर गोल गेट पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। गन्ना सड़क पर बिखर गया। मुख्य मार्ग पर भीषण जाम लग गया। सैकड़ों वाहनों के पहिये ठहर गए। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनसीआरटीसी सहित कई क्रेनों ने ट्रक को सीधा किया। इसके बाद यातायात सामान्य होने में चार घंटे से अधिक का समय लगा। सीओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि ट्रक पलटने से यातायात प्रभावित हुआ। यातायात सामान्य करने के लिए पुलिसकर्मी लगाए गए थे।
टीईटी के परीक्षार्थियों से यातायात हुआ बाधित
नगर में रूकमणी मोदी इंटर कॉलेज तथा डॉ. केएन मोदी कॉलेज सहित तीन केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा थी। अधिकांश परीक्षार्थी अपने वाहनों से परीक्षा देने पहुंचे थे। उन्होने अपने वाहन बेतरतीब तरीके से पार्क किए थे। इससे जाम की स्थिति और भयावह हो गई। पुलिस ने मेरठ की ओर जाने वाले ट्रैफिक को गंगनहर से डायवर्ट किया।
मोदी शुगर मिल का नहीं था ट्रक
ट्रक मोदी शुगर मिल का नहीं था। यह ट्रक सिंभावली शुगर मिल जा रहा था। हमने गन्ना ढुलाई में लगे ठेकेदारों को निर्देशित किया हुआ है कि दिन में किसी भी कीमत पर ट्रक से गन्ने की ढुलाई न कराएं।
- डीडी कौशिक, जीएम पीआर, उमेश मोदी ग्रुप