मवाना। परतापुर अनाज मंडी से मवाना नवीन मंडी के लिए सरकारी गेहूं लेकर जा रहे ट्रक के पंक्चर पहिये के वोल्ट गैस कटर से काटने के दौरान आग लग गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक ट्रक में 380 गेहूं के बोरे लदे थे।
परतापुर एफसीआई से गेहूं के 380 बोरे लेकर एक टक मवाना एफसीआई गोदाम के लिए चला। रात में मेरठ रोड पर आईटीआई कॉलेज के पास ट्रक के टायर में पंक्चर हो गया। चालक- परिचालक ने ट्रक का टायर बदलने का प्रयास किया। बोल्ट नहीं खुलने पर सुबह मिस्त्री बुलाया गया। उस पर भी बोल्ट नहीं खुले। मिस्त्री ने गैस कटर से बोल्ट काटने शुरू किए। इस दौरान टायरों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग फैलने लगी। उसी दौरान वहां से गुजर रहे एसडीएम मवाना अंकुर श्रीवास्तव आग लगती देख रुक गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना पर यूपी-112 और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। चालक के मुताबिक ट्रक में लदे 380 बोरे सुरक्षित हैं। पुलिस के मुताबिक व्यवसायिक कार्यों में घरेलू गैस सिलिंडर का प्रयोग किया जा रहा है। ट्रक के बोल्ट काटने के लिए भी घरेलू सिलिंडर प्रयोग किया जा रहा था। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
मवाना। परतापुर अनाज मंडी से मवाना नवीन मंडी के लिए सरकारी गेहूं लेकर जा रहे ट्रक के पंक्चर पहिये के वोल्ट गैस कटर से काटने के दौरान आग लग गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक ट्रक में 380 गेहूं के बोरे लदे थे।
परतापुर एफसीआई से गेहूं के 380 बोरे लेकर एक टक मवाना एफसीआई गोदाम के लिए चला। रात में मेरठ रोड पर आईटीआई कॉलेज के पास ट्रक के टायर में पंक्चर हो गया। चालक- परिचालक ने ट्रक का टायर बदलने का प्रयास किया। बोल्ट नहीं खुलने पर सुबह मिस्त्री बुलाया गया। उस पर भी बोल्ट नहीं खुले। मिस्त्री ने गैस कटर से बोल्ट काटने शुरू किए। इस दौरान टायरों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग फैलने लगी। उसी दौरान वहां से गुजर रहे एसडीएम मवाना अंकुर श्रीवास्तव आग लगती देख रुक गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना पर यूपी-112 और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। चालक के मुताबिक ट्रक में लदे 380 बोरे सुरक्षित हैं। पुलिस के मुताबिक व्यवसायिक कार्यों में घरेलू गैस सिलिंडर का प्रयोग किया जा रहा है। ट्रक के बोल्ट काटने के लिए भी घरेलू सिलिंडर प्रयोग किया जा रहा था। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।