बहसूमा। कस्बे के मुख्य मार्ग स्थित टिकौला एवं मवाना मिल के क्रय केंद्रों की ऑनलाइन कनेक्टिविटी बार-बार बाधित होने से किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने अधिकारियों से कनेक्टिविटी सुचारु करने का आश्वासन दिया है।
किसान वेदपाल गुर्जर, जयवीर अहलावत, संजय कुमार व महीपाल आदि ने बताया कि मिल द्वारा ऑनलाइन कांटों पर गन्ने की तुलाई की व्यवस्था चरमरा गई है। बुधवार को बार-बार कनेक्टिविटी बाधित होने से खफा किसानों ने तौल लिपिक को खरी-खोटी सुनाई। किसानों का कहना है कि वे सुबह से गन्ना लदी भैंसा-बुग्गी एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली लिये कतार में लगे जाते हैं। यहां पर थोड़ी-थोड़ी देर में कनेक्टिविटी होती रही। इससे एक बुग्गी की तुलाई के लिए किसानों को सेंटर पर काफी समय लगा। इससे किसानों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। किसानों ने फोन करके अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराकर कनेक्टिविटी सुचारु करने की मांग की। वहीं, इस संबंध में मिल के गन्ना महा प्रबंधक ऋषिराज शर्मा का कहना है कि कनेक्टिविटी में खामियों को दूर किया जा रहा है।
बहसूमा। कस्बे के मुख्य मार्ग स्थित टिकौला एवं मवाना मिल के क्रय केंद्रों की ऑनलाइन कनेक्टिविटी बार-बार बाधित होने से किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने अधिकारियों से कनेक्टिविटी सुचारु करने का आश्वासन दिया है।
किसान वेदपाल गुर्जर, जयवीर अहलावत, संजय कुमार व महीपाल आदि ने बताया कि मिल द्वारा ऑनलाइन कांटों पर गन्ने की तुलाई की व्यवस्था चरमरा गई है। बुधवार को बार-बार कनेक्टिविटी बाधित होने से खफा किसानों ने तौल लिपिक को खरी-खोटी सुनाई। किसानों का कहना है कि वे सुबह से गन्ना लदी भैंसा-बुग्गी एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली लिये कतार में लगे जाते हैं। यहां पर थोड़ी-थोड़ी देर में कनेक्टिविटी होती रही। इससे एक बुग्गी की तुलाई के लिए किसानों को सेंटर पर काफी समय लगा। इससे किसानों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। किसानों ने फोन करके अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराकर कनेक्टिविटी सुचारु करने की मांग की। वहीं, इस संबंध में मिल के गन्ना महा प्रबंधक ऋषिराज शर्मा का कहना है कि कनेक्टिविटी में खामियों को दूर किया जा रहा है।