11:45 AM, 02-Apr-2023
हादसे में सुपरवाइजर घायल, सीसीटीवी में कैद हादसा
मेरठ की जाकिर कालोनी में तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जाहिदपुरा निवासी राहुल (25) शनिवार तड़के बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहा था। जाकिर कालोनी के नजदीक सामने तेज रफ्तार कार अचानक गलत दिशा में मुड़ी। बाइक में कार की टक्कर लगने से राहुल सड़क पर गिरकर घायल हो गया। लोगों ने कार सवार को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को सूचना दी। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
11:45 AM, 02-Apr-2023
तीन मौतों से छुछाई में छाया मातम
मुजफ्फरनगर में खतौली बाईपास पर हादसे में हुई मेरठ के किठौर थानाक्षेत्र के गांव छुछाई निवासी एक महिला समेत तीन लोगों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना पीडितों के घर की और दौड़ पड़ा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि सोहनवीर बच्चों व मां राजेश देवी के साथ कार में सवार होकर मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। उनके साथ पड़ोसी अंकित भी था, जो कार चला रहा था। खतौली बाईपास पर अचानक कार का संतुलन बिगड़ा, जिससे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सोहनवीर फौज में था। करीब 10 दिन पूर्व ही सेना से छुट्टी लेकर गांव में आया था। हादसे के बाद सोहनवीर के बड़े भाई विदेश का रो-रोकर बुरा हाल रहा। खतौली पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में भिजवा दिए हैं।
11:44 AM, 02-Apr-2023
सास को जिंदा जलाने वाली बहू दिल्ली से पकड़ी
मेरठ में करोड़ों रुपये के मकान के लालच में अपनी सास को जिंदा जलाने वाली बहू को शनिवार को कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से दबोच लिया है। पुलिस का कहना है कि यह मुकदमा लिसाड़ी गेट थाने में दर्ज था। दस दिन पहले ही उनके थाने में ट्रांसफर हुआ है। पुलिस ने छानबीन कर आरोपी बहू को सास की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार लिसाड़ी गेट के डीके फैक्टरी के पास फातिमा अपने परिवार के साथ रहती थी।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में जितेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि पत्नी उसको प्रताड़ित करती थी। इसी के चलते उसने जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार ईश्वरपुरी निवासी जितेंद्र मोहन की पत्नी प्रिया अपने मायके में रह रही थी। कुछ दिन पूर्व जितेंद्र अपने ससुराल पहुंचा जहां उसकी अपने साले दीपक और पत्नी के साथ कहासुनी हुई थी। आरोप है कि वहां से आने के बाद शनिवार रात उसने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
11:32 AM, 02-Apr-2023
खालिस्तानी अमृतपाल का मेरठ से जुड़ रहा कनेक्शन, पंजाब पुलिस ने डाला डेरा
पंजाब पुलिस कस्टडी से फरार खालिस्तानी अमृतपाल का मेरठ से कनेक्शन जुड़ रहा है। माना जा रहा है कि उसे मेरठ में बेगमपुल पर टेंपो से जाते देखा गया है। इसकी जानकारी लगने पर पंजाब पुलिस चार दिन पहले मेरठ में आई और टेंपो चालक अजय निवासी डबल स्टोरी पल्लवपुरम से घंटों पूछताछ की।
पढ़ें पूरी खबर: Amritpal Singh: मेरठ में दिखा खालिस्तानी अमृतपाल, पंजाब पुलिस ने डाला डेरा, टेंपो चालक से पूछताछ जारी
मेरठ के सोहराब गेट डिपो कार्यालय में लगी आग, लाखों का नुकसान
मेरठ के सोहराब गेट डिपो कार्यालय में रविवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। बताया गया कि आग लगने से डिपो कार्यालय में काफी नुकसान हुआ है। खासकर ईटीएम यानी इलेक्ट्रिक टिकट मशीनें जलकर राख हो गईं। वहीं कई कंप्यूटर व महत्वपूर्ण कागजात भी जलकर नष्ट हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
10:39 AM, 02-Apr-2023
प्रयागराज में सरेआम उमेश पाल की हत्या करने के बाद माफिया अतीक का बेटा असद, शूटर मुस्लिम गुड्डू और साबिर मेरठ आए थे। शूटरों को संरक्षण देने के मामले में शनिवार देर रात मेरठ के नौचंदी थाना इलाके से एसटीएफ ने अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ का दावा है कि आरोपी डॉक्टर अखलाक ने न सिर्फ शूटरों को पनाह दी, बल्कि उनकी आर्थिक मदद कर उमेश पाल की हत्या की साजिश भी रची थी। पुलिस आरोपी डॉक्टर अखलाक को वज्र वाहन से प्रयागराज के लिए लेकर रवाना हो गई।
08:24 AM, 02-Apr-2023
Meerut News Live: उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की समीक्षा बैठक जारी, सोहराब गेट डिपो कार्यालय में लगी आग
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज शहर में रहेंगे। डिप्टी सीएम दोपहर साढ़े तीन बजे परतापुर हवाई पट्टी पर उतरे और यहां से बागपत रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों, कोर ग्रुप व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के लिए रवाना हो गए।
निकाय चुनाव के अनंतिम आरक्षण के बाद इसे खास माना जा रहा है। निकाय चुनाव की रणनीति बनाने के साथ ही वह पार्टी पदाधिकारियों संग प्रत्याशी को लेकर भी मंथन कर सकते हैं। घंटे भर चलने वाली बैठक के बाद वह मंडलायुक्त कार्यालय में विभागों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। बाद में पत्रकारों को भी संबोधित करेंगे।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार की ओर से मनोज जोशी की प्रस्तुति ‘चाणक्य’ हिन्दी नाटक का मंचन शाम 4.30 बजे से होगा। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर उपमुख्यमंत्री रहेंगे। संयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान रहेंगे। इसी के साथ राज्यमंत्री केपी मलिक भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।