- खरखौदा थाना क्षेत्र की घटना, बुलंदशहर जिले के सिकंद्राबाद निवासी है दंपती
खरखौदा(मेरठ)। हापुड़ रोड पर लोहिता फार्म हाउस के पास बुधवार दोपहर बदमाशों ने बाइक सवार दंपती को रोक लिया। दपती के बच्चों को गन प्वाइंट पर लेकर महिला से सोने-चांदी की ज्वेलरी, नकदी व मोबाइल लूट लिया। जानकारी पर पहुंची थाना पुलिस ने बदमाशों की क्षेत्र में तलाश की। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी हैैैैैै। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बुलंदशहर जिले के थाना सिकंद्राबाद क्षेत्र के मोहल्ला सराय झाझन निवासी ममता अपने पति सुरेंद्र व दो बच्चों के साथ बाइक से मेरठ जा रही थी। जैसे ही वह धनौटा में लोहिया फार्म हाउस के सामने पहुंचें। तभी पीछे से आए काली बाइक सवार तीन बदमाशों ने दंपती को रोक लिया। बदमाशों ने बाइक पर बैठे बच्चों को गन प्वाइंट पर ले लिया। ममता व उसके पति सुरेंद्र से सोने, चांदी की ज्वेलरी, आठ हजार की नकदी व मोबाइल लूट लिया। बदमाश मेरठ की ओर फरार हो गए। पीड़ितों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। मौके पर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की। पर कोई हत्थे नहीं चढ़ सका। वहीं आरोप है कि थाना पुलिस ने पीड़ित से लूट की घटना की तहरीर के बजाए केवल छीना-झपटी होने की तहरीर ली है।
पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
थाने में जो पीड़ित द्वारा घटना की तहरीर दी गई है उसके आधार पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। - रजनेश तिवारी, इंस्पेक्टर खरखौदा