फोटो समाचार
संवाद न्यूज एजेंसी
दौराला। स्वच्छ भारत अभियान के तहत दौराला ब्लॉक प्रमुख सचिन अहलावत एवं उनकी टीम के दौराला ब्लॉक के खेड़ी टप्पा लावड़ एवं समसपुर ग्राम पंचायतों में सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया। इसकी अगुवाई ब्लॉक प्रमुख सचिन अहलावत के साथ एडीओ पंचायत किरणपाल सिंह, सचिव पूजा, गगन त्यागी और मनदीप त्यागी का विशेष योगदान रहा। प्रधान बिजेंद्र सिंह के साथ खेड़ी गांव में ग्रामीण भी अभियान में शामिल रहे। ब्लॉक प्रमुख सचिन अहलावत ने सभी से सफाई अभियान में शामिल होने का आह्वान किया।