पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मेरठ। जेएनएनयूआरएम के तहत शहर में दौड़ रही बसें स्टॉपेज को छोड़कर हर जगह रुकती हैं। यही वजह है कि योजना के तहत लाखों रुपये खर्च कर बनाए जा रहे बस स्टॉप शोपीस साबित हो रहे हैं। इतना ही नहीं, बस स्टॉप के सामने खाली पड़ी जमीन पर लोग अपने वाहनों की पार्किंग कर रहे हैं। नतीजा, सड़क तक अस्थायी अतिक्रमण हो रहा है।
एक निजी कंपनी जेएनएनयूआरएम के तहत शहर में 24 स्थानों पर बस स्टॉप बना रही है। काम अंतिम चरण में है। अब तक लगभग 20 बस स्टॉप तैयार हो चुके हैं। इनमें यात्रियों के बैठने की सुविधा तो है, लेकिन इन पर बसें रुकती ही नहीं। सोमवार को माय सिटी ने बस स्टॉपेज और बस सेवा का जायजा लिया। इस दौरान कुछ बस स्टॉपेज पर यात्री बैठे मिले, तो कई सूने नजर आए। इतना ही नहीं, कुछ बस स्टॉप का इस्तेमाल वाहन पार्किंग के रूप में कर रहे हैं। वहीं कई स्टॉपेज के सामने ठेले वाले कब्जा जमाए नजर आए।
----------------
केस-1:
दोपहर लगभग 12:40 बजे जीआईसी के बाहर स्थित बस स्टॉप सूना पड़ा था। इसके सामने और बराबर में खाली जमीन पर लोगों ने अपने वाहन खड़े कर रखे थे। पड़ोस में मूर्ति बनाने वाली दुकान पर मिले सुखपाल सिंह ने बताया कि शुरुआती दौर में बस के इंतजार में यात्री यहां आते थे, लेकिन यहां बसें रुकती ही नहीं। इस कारण अब कोई नहीं आता।
----------------
केस-2:
दोपहर 1:30 बजे मेडिकल कॉलेज गेट के पास स्थित बस स्टॉप। इससे 10 कदम की दूरी पर प्राइवेट सिटी बस अड्डा है। निजी बस अड्डे पर तो यात्रियों की भीड़ मिली, लेकिन बस स्टॉप पर कोई नहीं। बस अड्डे पर मिले जाकिर कॉलोनी निवासी अब्दुल करीम ने बताया कि वह हापुड़ अड्डे से सरकारी सिटी बस से मेडिकल आए थे। ड्राइवर ने बस स्टॉप पर बस रोकने की बजाय मेडिकल गेट से भी आगे जाकर उतारा।
----------------
केस-3:
दोपहर 1:40 बजे गढ़ रोड पर ही मंशा देवी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग के पास जेएनएनयूआरएम का बस स्टॉप है। यहां जागृति विहार निवासी शशि शर्मा बस का इंतजार कर रही थीं। उन्होंने बताया कि वह कई बसों को रोकने का प्रयास कर चुकी हैं, एक भी नहीं रुकी।
----------------
केस-4:
दोपहर 1:50 बजे तेजगढ़ी चौराहे के पास बीएसएनएल कार्यालय के बाहर बस स्टॉप को सड़क से इतनी दूर बना दिया गया है, जिसका भविष्य में भी यात्री उपयोग नहीं कर पाएंगे। इसलिए यहां यात्री भी नहीं आते।
----------------
केस-5:
दोपहर 2:10 बजे बेगमपुल जीरोमाइल पर बस स्टॉप यात्रियों से गुलजार रहता है। लेकिन जेएनएनयूआरएम की बसों के लिए नहीं, बल्कि यहां से चलने वाले थ्री-व्हीलर को ज्यादा यात्री मिलते हैं।
----------------
वर्जन
- मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर चालक बसों को स्टॉप पर नहीं रोक रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया जाएगा। -संदीप लाहा, एमडी, जेएनएनयूआरएम सिटी बस
मेरठ। जेएनएनयूआरएम के तहत शहर में दौड़ रही बसें स्टॉपेज को छोड़कर हर जगह रुकती हैं। यही वजह है कि योजना के तहत लाखों रुपये खर्च कर बनाए जा रहे बस स्टॉप शोपीस साबित हो रहे हैं। इतना ही नहीं, बस स्टॉप के सामने खाली पड़ी जमीन पर लोग अपने वाहनों की पार्किंग कर रहे हैं। नतीजा, सड़क तक अस्थायी अतिक्रमण हो रहा है।
एक निजी कंपनी जेएनएनयूआरएम के तहत शहर में 24 स्थानों पर बस स्टॉप बना रही है। काम अंतिम चरण में है। अब तक लगभग 20 बस स्टॉप तैयार हो चुके हैं। इनमें यात्रियों के बैठने की सुविधा तो है, लेकिन इन पर बसें रुकती ही नहीं। सोमवार को माय सिटी ने बस स्टॉपेज और बस सेवा का जायजा लिया। इस दौरान कुछ बस स्टॉपेज पर यात्री बैठे मिले, तो कई सूने नजर आए। इतना ही नहीं, कुछ बस स्टॉप का इस्तेमाल वाहन पार्किंग के रूप में कर रहे हैं। वहीं कई स्टॉपेज के सामने ठेले वाले कब्जा जमाए नजर आए।
----------------
केस-1:
दोपहर लगभग 12:40 बजे जीआईसी के बाहर स्थित बस स्टॉप सूना पड़ा था। इसके सामने और बराबर में खाली जमीन पर लोगों ने अपने वाहन खड़े कर रखे थे। पड़ोस में मूर्ति बनाने वाली दुकान पर मिले सुखपाल सिंह ने बताया कि शुरुआती दौर में बस के इंतजार में यात्री यहां आते थे, लेकिन यहां बसें रुकती ही नहीं। इस कारण अब कोई नहीं आता।
----------------
केस-2:
दोपहर 1:30 बजे मेडिकल कॉलेज गेट के पास स्थित बस स्टॉप। इससे 10 कदम की दूरी पर प्राइवेट सिटी बस अड्डा है। निजी बस अड्डे पर तो यात्रियों की भीड़ मिली, लेकिन बस स्टॉप पर कोई नहीं। बस अड्डे पर मिले जाकिर कॉलोनी निवासी अब्दुल करीम ने बताया कि वह हापुड़ अड्डे से सरकारी सिटी बस से मेडिकल आए थे। ड्राइवर ने बस स्टॉप पर बस रोकने की बजाय मेडिकल गेट से भी आगे जाकर उतारा।
----------------
केस-3:
दोपहर 1:40 बजे गढ़ रोड पर ही मंशा देवी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग के पास जेएनएनयूआरएम का बस स्टॉप है। यहां जागृति विहार निवासी शशि शर्मा बस का इंतजार कर रही थीं। उन्होंने बताया कि वह कई बसों को रोकने का प्रयास कर चुकी हैं, एक भी नहीं रुकी।
----------------
केस-4:
दोपहर 1:50 बजे तेजगढ़ी चौराहे के पास बीएसएनएल कार्यालय के बाहर बस स्टॉप को सड़क से इतनी दूर बना दिया गया है, जिसका भविष्य में भी यात्री उपयोग नहीं कर पाएंगे। इसलिए यहां यात्री भी नहीं आते।
----------------
केस-5:
दोपहर 2:10 बजे बेगमपुल जीरोमाइल पर बस स्टॉप यात्रियों से गुलजार रहता है। लेकिन जेएनएनयूआरएम की बसों के लिए नहीं, बल्कि यहां से चलने वाले थ्री-व्हीलर को ज्यादा यात्री मिलते हैं।
----------------
वर्जन
- मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर चालक बसों को स्टॉप पर नहीं रोक रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया जाएगा। -संदीप लाहा, एमडी, जेएनएनयूआरएम सिटी बस