पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मेरठ। बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार शाम रिक्शा सवार महिला से बैग छीनने की कोशिश की। बैग नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने रिक्शे में जोरदार टक्कर दे मारी। इससे रिक्शा पलटने से महिला और उसका बेटा घायल हो गए। इसके बाद बदमाश सरेराह लूटपाट को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। तहरीर दे दी गई है।
एल ब्लॉक शास्त्रीनगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर राहुल मुद्गल की पत्नी निक्की शाम को अपने बेटे आर्यन के साथ जागृति विहार में बर्थडे पार्टी में जा रही थीं। रिक्शा जब सी ब्लॉक के पुल पर मंदिर के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने रिक्शा में टक्कर मारते हुए बैग झपट लिया। एकदम से हुई वारदात से हड़बड़ाई निक्की ने बैग पकड़ लिया। छीनाझपटी के दौरान रिक्शा पलट गया और मां-बेटा के अलावा रिक्शा चालक भी चोटिल हो गया। आसपास के लोगों ने पहले यही समझा कि एक्सीडेंट हुआ है। मगर जब बदमाश बैग लूटकर भागे तो शोर मचने पर वारदात का पता चला। गनीमत रही कि रिक्शा पलटने से मां-बेटा खाई में नहीं गिरे।
इस दौरान वहां निक्की के परिचित राजीव अरोड़ा पहुंचे। बताया कि निक्की उन्हीं के घर आ रही थीं। राहुल देहरादून में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। बैग में दो मोबाइल फोन, करीब तीन हजार रुपये, जरूरी कागजात, एटीएम कार्ड और घर की चाबियां बताई गईं। मेडिकल थाना पुलिस वहां पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार बदमाशों की तलाश की जा रही है।
मेरठ। बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार शाम रिक्शा सवार महिला से बैग छीनने की कोशिश की। बैग नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने रिक्शे में जोरदार टक्कर दे मारी। इससे रिक्शा पलटने से महिला और उसका बेटा घायल हो गए। इसके बाद बदमाश सरेराह लूटपाट को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। तहरीर दे दी गई है।
एल ब्लॉक शास्त्रीनगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर राहुल मुद्गल की पत्नी निक्की शाम को अपने बेटे आर्यन के साथ जागृति विहार में बर्थडे पार्टी में जा रही थीं। रिक्शा जब सी ब्लॉक के पुल पर मंदिर के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने रिक्शा में टक्कर मारते हुए बैग झपट लिया। एकदम से हुई वारदात से हड़बड़ाई निक्की ने बैग पकड़ लिया। छीनाझपटी के दौरान रिक्शा पलट गया और मां-बेटा के अलावा रिक्शा चालक भी चोटिल हो गया। आसपास के लोगों ने पहले यही समझा कि एक्सीडेंट हुआ है। मगर जब बदमाश बैग लूटकर भागे तो शोर मचने पर वारदात का पता चला। गनीमत रही कि रिक्शा पलटने से मां-बेटा खाई में नहीं गिरे।
इस दौरान वहां निक्की के परिचित राजीव अरोड़ा पहुंचे। बताया कि निक्की उन्हीं के घर आ रही थीं। राहुल देहरादून में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। बैग में दो मोबाइल फोन, करीब तीन हजार रुपये, जरूरी कागजात, एटीएम कार्ड और घर की चाबियां बताई गईं। मेडिकल थाना पुलिस वहां पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार बदमाशों की तलाश की जा रही है।