पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मेरठ। नौचंदी पुलिस ने बृहस्पतिवार को स्कूटी चोर गैंग का पर्दाफाश किया। इस दौरान चार आरोपियों से पुलिस ने सात स्कूटी, एक सैंट्रो, दो तमंचे और भारी संख्या में कारतूस बरामद किए। बताया कि आरोपी ऑन डिमांड वाहन चोरी करते थे।
एसपी सिटी ओमप्रकाश यादव ने प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गए आरोपी शाहिद उर्फ सोनू निवासी किदवईनगर, नाहिद, अनस निवासी खुशहाल नगर लिसाड़ीगेट और शारिक निवासी शाहपीर गेट कोतवाली शातिर वाहन चोर हैं। आरोपी 50 से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। जिसमें स्कूटी की संख्या सबसे ज्यादा बताई गई है। इस गिरोह के चार आरोपियों को लिसाड़ीगेट पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। आरोपियों ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने में वह सैंट्रो कार का प्रयोग करते थे। एसओ नौचंदी विनोद कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना शाहिद उर्फ सोनू है। जो वाहन चोरी के अलावा धोखाधड़ी करने भी माहिर है। पुलिस उसको तीन बार लूट और चोरी में जेल भेज चुकी है।
सातों स्कूटी लड़कियों से बरामद
- नंबर बदलकर आधे दामों में बेचते थे
- गिरोह में दो लेडी डॉन भी शामिल
मेरठ। भले ही स्कूटी गैंग का खुलासा कर पुलिस ने पीठ थपथपा ली, लेकिन सच्चाई कुछ ओर भी है। आरोपियों की निशानदेही पर सातों स्कूटी लड़कियों से बरामद हुई हैं। जिसमें पांच स्कूटी नंबर प्लेट बदलकर बेची गई। सूत्रों के मुताबिक गिरोह में दो लेडी डॉन भी शामिल हैं। जोकि छात्राओं से संपर्क कर आधी कीमत में स्कूटी बेचती थीं। जिन लड़कियों से स्कूटी बरामद हुई, उनसे पुलिस ने पूछताछ की। मगर लेडी डॉन तक पहुंचने की जहमत नहीं उठाई। बताया गया कि पुलिस ने स्कूटी खरीदने वालों से साठगांठ कर उन पर कार्रवाई नहीं की है।
मेरठ। नौचंदी पुलिस ने बृहस्पतिवार को स्कूटी चोर गैंग का पर्दाफाश किया। इस दौरान चार आरोपियों से पुलिस ने सात स्कूटी, एक सैंट्रो, दो तमंचे और भारी संख्या में कारतूस बरामद किए। बताया कि आरोपी ऑन डिमांड वाहन चोरी करते थे।
एसपी सिटी ओमप्रकाश यादव ने प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गए आरोपी शाहिद उर्फ सोनू निवासी किदवईनगर, नाहिद, अनस निवासी खुशहाल नगर लिसाड़ीगेट और शारिक निवासी शाहपीर गेट कोतवाली शातिर वाहन चोर हैं। आरोपी 50 से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। जिसमें स्कूटी की संख्या सबसे ज्यादा बताई गई है। इस गिरोह के चार आरोपियों को लिसाड़ीगेट पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। आरोपियों ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने में वह सैंट्रो कार का प्रयोग करते थे। एसओ नौचंदी विनोद कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना शाहिद उर्फ सोनू है। जो वाहन चोरी के अलावा धोखाधड़ी करने भी माहिर है। पुलिस उसको तीन बार लूट और चोरी में जेल भेज चुकी है।
सातों स्कूटी लड़कियों से बरामद
- नंबर बदलकर आधे दामों में बेचते थे
- गिरोह में दो लेडी डॉन भी शामिल
मेरठ। भले ही स्कूटी गैंग का खुलासा कर पुलिस ने पीठ थपथपा ली, लेकिन सच्चाई कुछ ओर भी है। आरोपियों की निशानदेही पर सातों स्कूटी लड़कियों से बरामद हुई हैं। जिसमें पांच स्कूटी नंबर प्लेट बदलकर बेची गई। सूत्रों के मुताबिक गिरोह में दो लेडी डॉन भी शामिल हैं। जोकि छात्राओं से संपर्क कर आधी कीमत में स्कूटी बेचती थीं। जिन लड़कियों से स्कूटी बरामद हुई, उनसे पुलिस ने पूछताछ की। मगर लेडी डॉन तक पहुंचने की जहमत नहीं उठाई। बताया गया कि पुलिस ने स्कूटी खरीदने वालों से साठगांठ कर उन पर कार्रवाई नहीं की है।