{"_id":"52-59744","slug":"Meerut-59744-52","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0916\u0941\u092b\u093f\u092f\u093e \u090f\u091c\u0947\u0902\u0938\u093f\u092f\u094b\u0902 \u0915\u0940 \u0930\u093f\u092a\u094b\u0930\u094d\u091f \u092a\u0930 \u092a\u094d\u0930\u0936\u093e\u0938\u0928 \u091a\u094c\u0915\u0928\u094d\u0928\u093e ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर प्रशासन चौकन्ना
Meerut
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
मेरठ। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर प्रशासन चौकन्ना हो गया है। एजेंसियों ने आशंका जताई है कि इंडियन मुजाहिद्दीन के फरार चल रहे 14 आतंकवादियों में 10 यूपी के लिए खतरा हैं। अमेरिका गुप्तचर एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए दो लोगों से जिहादी आतंक के षडयंत्र का पर्दाफाश हुआ था। इसमें आशंका जताई थी कि दिल्ली और यूपी के कुछ स्थानों कोे आतंकी लक्ष्य बना सकते हैं। खुफिया एजेंसियों पर विश्वास करें तो प्रदेश में सक्रिय आईएसआई एजेंट, जिहादी, लश्कर-ए-तोएबा, जैश -ए- मोहम्मद, हूजी, इंडियन मुजाहिदीन, सिमी आदि संगठनों द्वारा रमजान के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव प्रभावित किया जा सकता है। खुफिया एजेंसियों की मानें तो छीपी टैंक थाना लालकुर्ती में मस्जिद निर्माण का हिंदू संगठनों द्वारा विरोध, मंदिर पर लगे लाउड स्पीकर को नमाज के समय बंद कराने के विरोध आदि को लेकर माहौल बिगड़ सकता है। कांवड़ियों को रोके जाने को लेकर भी माहौल खराब होने की आशंका जताई है। कांवड़िए हरिद्वार से जल भर कर जाते हैं, जबकि रास्ते में इमलियान मस्जिद हापुड़ रोड थाना कोतवाली, दिल्ली रोड ब्रह्मपुरी आदि मस्जिदों में नमाजी सड़क पर नमाज अदा करते हैं। इस दौरान यातायात प्रभावित होने को लेकर माहौल खराब हो सकता है।
वर्जन
पर्व के दौरान स्थानीय परिस्थितियों से उत्पन्न विवादों के निस्तारण के लिए स्थानीय पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है। रमजान एवं श्रावण मास को देखते हुए विशेष सतर्कता बरते जाने के निर्देश जोन के सभी एसएसपी को दिए गए हैं।
- भवेश कुमार सिंह, आईजी जोन
मेरठ। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर प्रशासन चौकन्ना हो गया है। एजेंसियों ने आशंका जताई है कि इंडियन मुजाहिद्दीन के फरार चल रहे 14 आतंकवादियों में 10 यूपी के लिए खतरा हैं। अमेरिका गुप्तचर एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए दो लोगों से जिहादी आतंक के षडयंत्र का पर्दाफाश हुआ था। इसमें आशंका जताई थी कि दिल्ली और यूपी के कुछ स्थानों कोे आतंकी लक्ष्य बना सकते हैं। खुफिया एजेंसियों पर विश्वास करें तो प्रदेश में सक्रिय आईएसआई एजेंट, जिहादी, लश्कर-ए-तोएबा, जैश -ए- मोहम्मद, हूजी, इंडियन मुजाहिदीन, सिमी आदि संगठनों द्वारा रमजान के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव प्रभावित किया जा सकता है। खुफिया एजेंसियों की मानें तो छीपी टैंक थाना लालकुर्ती में मस्जिद निर्माण का हिंदू संगठनों द्वारा विरोध, मंदिर पर लगे लाउड स्पीकर को नमाज के समय बंद कराने के विरोध आदि को लेकर माहौल बिगड़ सकता है। कांवड़ियों को रोके जाने को लेकर भी माहौल खराब होने की आशंका जताई है। कांवड़िए हरिद्वार से जल भर कर जाते हैं, जबकि रास्ते में इमलियान मस्जिद हापुड़ रोड थाना कोतवाली, दिल्ली रोड ब्रह्मपुरी आदि मस्जिदों में नमाजी सड़क पर नमाज अदा करते हैं। इस दौरान यातायात प्रभावित होने को लेकर माहौल खराब हो सकता है।
वर्जन
पर्व के दौरान स्थानीय परिस्थितियों से उत्पन्न विवादों के निस्तारण के लिए स्थानीय पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है। रमजान एवं श्रावण मास को देखते हुए विशेष सतर्कता बरते जाने के निर्देश जोन के सभी एसएसपी को दिए गए हैं।
- भवेश कुमार सिंह, आईजी जोन