{"_id":"52-59701","slug":"Meerut-59701-52","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u0941\u0930\u093e\u0928\u093e \u0906\u0930\u091f\u0940\u0913 \u092c\u093f\u091c\u0932\u0940\u0918\u0930 \u092c\u0928\u093e \u0909\u092a\u092d\u094b\u0915\u094d\u0924\u093e\u0913\u0902 \u0915\u093e \u0938\u0930\u0926\u0930\u094d\u0926 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
पुराना आरटीओ बिजलीघर बना उपभोक्ताओं का सरदर्द
Meerut
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
मेरठ। पुराना आरटीओ बिजलीघर उपभोक्ताओं के लिए सरदर्द बन गया है। ओवरलोडिंग और फाल्ट के चलते उपभोक्ताओं को रोजाना आठ से दस घंटे बिना बिजली के बिताने पड़ रहे हैं। बुधवार को आठ घंटे बिजली ठप रहने से क्षेत्र की दर्जनों कालोनियों में हाहाकार मचा रहा।
33/11 केवी पुराना आरटीओ बिजलीघर से रोहटा रोड, फाजलपुर, रेलवे रोड, केसर गंज, मछेरान आदि क्षेत्र की दर्जनों कालोनियों को बिजली आपूर्ति की जाती है। बिजलीघर को 220 केवी मोदीपुरम ट्रांसमिशन से आपूर्ति की जाती है। यहां से बिजलीघर पर आ रही 33 केवी लाइन में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब फाल्ट न होता हो। मंगलवार को लाइन में फाल्ट होने से जहां बिजलीघर की दस घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही थी वहीं बुधवार को भी आठ घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। सुबह सात बजते ही बिजली गुल हो गई, जो 12 बजे तक नहीं आई। जिस कारण लोगों को सुबह का पानी भी नहीं मिल सका। इसके बाद शाम को भी बिजली काटी गई। यहां के अलावा लिसाड़ी रोड, लिसाड़ी गेट, विकासपुरी, माधवपुरम, रामलीला ग्राउंड, हापुड़ रोड आदि फीडर क्षेत्र में भी लोगों को घंटों बिना बिजली के रहना पड़ा।
मेरठ। पुराना आरटीओ बिजलीघर उपभोक्ताओं के लिए सरदर्द बन गया है। ओवरलोडिंग और फाल्ट के चलते उपभोक्ताओं को रोजाना आठ से दस घंटे बिना बिजली के बिताने पड़ रहे हैं। बुधवार को आठ घंटे बिजली ठप रहने से क्षेत्र की दर्जनों कालोनियों में हाहाकार मचा रहा।
33/11 केवी पुराना आरटीओ बिजलीघर से रोहटा रोड, फाजलपुर, रेलवे रोड, केसर गंज, मछेरान आदि क्षेत्र की दर्जनों कालोनियों को बिजली आपूर्ति की जाती है। बिजलीघर को 220 केवी मोदीपुरम ट्रांसमिशन से आपूर्ति की जाती है। यहां से बिजलीघर पर आ रही 33 केवी लाइन में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब फाल्ट न होता हो। मंगलवार को लाइन में फाल्ट होने से जहां बिजलीघर की दस घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही थी वहीं बुधवार को भी आठ घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। सुबह सात बजते ही बिजली गुल हो गई, जो 12 बजे तक नहीं आई। जिस कारण लोगों को सुबह का पानी भी नहीं मिल सका। इसके बाद शाम को भी बिजली काटी गई। यहां के अलावा लिसाड़ी रोड, लिसाड़ी गेट, विकासपुरी, माधवपुरम, रामलीला ग्राउंड, हापुड़ रोड आदि फीडर क्षेत्र में भी लोगों को घंटों बिना बिजली के रहना पड़ा।