पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मेरठ। कमेले को लेकर जारी गतिरोध के बीच हाजी याकूब कुरैशी ने पांच फरवरी से घोसीपुर में ही पशु कटान कराने का ऐलान किया है। इस बाबत अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) हासिल करने के लिए याकूब ने लखनऊ स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में आवेदन भी कर दिया है। उधर, संदीप पहल के तीखे तेवरों के बाद महापौर गुट भी अपनी रणनीति बनाने में जुट गया है।
एफल्यूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) नहीं लगा होने के चलते बीते कुछ समय से घोसीपुर कमेले में कटान बंद है। ईटीपी लगाने के लिए दी गई पहली समय सीमा बीत चुकी है। लेकिन अब तक ईटीपी नहीं लगाया जा सका है। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी ने बताया कि ईटीपी जल्द पूरा हो जाएगा। पांच फरवरी से घोसीपुर कमेले में ही पशु कटान होगा। दो फरवरी को अधिकारी कमेले का निरीक्षण कर सकेंगे। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में आवेदन कर दिया गया है।
उधर, सच संस्था के अध्यक्ष संदीप पहल के स्तर से पार्षदों की बोर्ड बैठक बुलाने के लिए शुरू हुई कवायद ने महापौर खेमे में बेचैनी बढ़ा दी है। महापौर खेमा भी संदीप पहल से पहले पार्षदों की बैठक बुलाकर नगर निगम अधिकारियों को घेरने की तैयारी कर रहा है। वहीं, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी बृजेश बहादुर का कहना है कि ईटीपी निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। हालांकि कार्य तेजी से जारी है।
मेरठ। कमेले को लेकर जारी गतिरोध के बीच हाजी याकूब कुरैशी ने पांच फरवरी से घोसीपुर में ही पशु कटान कराने का ऐलान किया है। इस बाबत अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) हासिल करने के लिए याकूब ने लखनऊ स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में आवेदन भी कर दिया है। उधर, संदीप पहल के तीखे तेवरों के बाद महापौर गुट भी अपनी रणनीति बनाने में जुट गया है।
एफल्यूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) नहीं लगा होने के चलते बीते कुछ समय से घोसीपुर कमेले में कटान बंद है। ईटीपी लगाने के लिए दी गई पहली समय सीमा बीत चुकी है। लेकिन अब तक ईटीपी नहीं लगाया जा सका है। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी ने बताया कि ईटीपी जल्द पूरा हो जाएगा। पांच फरवरी से घोसीपुर कमेले में ही पशु कटान होगा। दो फरवरी को अधिकारी कमेले का निरीक्षण कर सकेंगे। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में आवेदन कर दिया गया है।
उधर, सच संस्था के अध्यक्ष संदीप पहल के स्तर से पार्षदों की बोर्ड बैठक बुलाने के लिए शुरू हुई कवायद ने महापौर खेमे में बेचैनी बढ़ा दी है। महापौर खेमा भी संदीप पहल से पहले पार्षदों की बैठक बुलाकर नगर निगम अधिकारियों को घेरने की तैयारी कर रहा है। वहीं, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी बृजेश बहादुर का कहना है कि ईटीपी निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। हालांकि कार्य तेजी से जारी है।