मेरठ। महामारी का रूप लेते जा रहे कैंसर के इलाज और जांच के लिए अमर उजाला और भक्ति वेदांत कैंसर इंस्टीट्यूट (मुंबई) के साझा प्रयास से मंगलवार को फ्री कैंसर जांच कैंप लगा।
पीपीपी कांफ्रेंस हाल आबूलेन में आयोजित इस जांच शिविर में कैंसर रोगी ही नहीं बल्कि स्वस्थ लोग भी जांच कराने उमड़े। सैकड़ों लोगों ने कैंसर की जांच कराई। सुबह 10 बजे से आयोजित शिविर में टाटा मेमोरियल अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक डॉ. विष्णु अग्रवाल ने टीम के साथ कैंसर रोगियों की गंभीरता से जांच की और कैंसर से बचाव के टिप्स दिए।
बच्चे से लेकर वृद्ध तक चपेट मेंः शिविर में कैंसर रोग के पीड़ितों में जहां नौ वर्ष का बच्चा अपनी जांच कराने आया, वहीं 60 साल की वृद्धा भी अपनी रिपोर्ट के साथ जांच कराने पहुंची। नमकीन फैक्ट्री में काम करने वाला एक मजदूर भी मौजूद थे, जिसके गले में कैंसर है।
जागरूक लोग पहुंचे ः शिविर में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा थी, जो कैंसर रोगी नहीं थे, लेकिन जांच कराने पहुंचे। सम्राट कालोनी के रिटायर्ट इंजीनियर सुबोध गुप्ता पत्नी मधुबाला, शास्त्रीनगर की अनामिका भी आईं।
मेरठ। महामारी का रूप लेते जा रहे कैंसर के इलाज और जांच के लिए अमर उजाला और भक्ति वेदांत कैंसर इंस्टीट्यूट (मुंबई) के साझा प्रयास से मंगलवार को फ्री कैंसर जांच कैंप लगा।
पीपीपी कांफ्रेंस हाल आबूलेन में आयोजित इस जांच शिविर में कैंसर रोगी ही नहीं बल्कि स्वस्थ लोग भी जांच कराने उमड़े। सैकड़ों लोगों ने कैंसर की जांच कराई। सुबह 10 बजे से आयोजित शिविर में टाटा मेमोरियल अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक डॉ. विष्णु अग्रवाल ने टीम के साथ कैंसर रोगियों की गंभीरता से जांच की और कैंसर से बचाव के टिप्स दिए।
बच्चे से लेकर वृद्ध तक चपेट मेंः शिविर में कैंसर रोग के पीड़ितों में जहां नौ वर्ष का बच्चा अपनी जांच कराने आया, वहीं 60 साल की वृद्धा भी अपनी रिपोर्ट के साथ जांच कराने पहुंची। नमकीन फैक्ट्री में काम करने वाला एक मजदूर भी मौजूद थे, जिसके गले में कैंसर है।
जागरूक लोग पहुंचे ः शिविर में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा थी, जो कैंसर रोगी नहीं थे, लेकिन जांच कराने पहुंचे। सम्राट कालोनी के रिटायर्ट इंजीनियर सुबोध गुप्ता पत्नी मधुबाला, शास्त्रीनगर की अनामिका भी आईं।