मेरठ। पंचशील कालोनी में एक छात्रा ने आत्मदाह कर लिया। छात्रा की चीख सुन जब तक माता-पिता पहुंचे, आग भयावह रूप ले चुकी थी। उनकी आंखों के सामने ही बेटी आग में जलती रही। करीब आधा घंटे बाद पड़ोसियों ने पानी डालकर आग बुझाई, लेकिन तब तक छात्रा की जान जा चुकी थी।
गढ़ रोड स्थित पंचशील कालोनी गली-1 निवासी विनेश कुमार घर में ही कास्मेटिक की दुकान चलाते हैं। मंगलवार शाम पांच बजे विनेश की छोटी बेटी वेदिका ने बाथरूम में केरोसिन उड़ेला और खुद को आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर वेदिका की मां नीलम कौशिक बाथरूम की ओर दौड़ी, पर दरवाजा अंदर से बंद था। महिला ने शोर मचाया तो विनेश वहां पहुंचे। आग इतनी भयंकर थी कि दंपति वेदिका के पास तक भी नहीं जा सके। लोगों ने जब तक पानी डालकर आग बुझाई, वेदिका मर चुकी थी। विनेश ने फोन कर विवाहिता बेटियों प्रीति और स्वाती और बेटे मोहित को वहां बुलाया। नौचंदी पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा है।
प्रेम प्रसंग में छात्रा ने जहर खाया
मेरठ। प्रेम प्रसंग के मामले में लिसाडी गेट थाना क्षेत्र की 18 वर्षीय छात्रा ने मंगलवार को दीमक मारने वाली दवाई खा ली। परिजनों उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालात गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। छात्रा डीएन कालेज में पढ़ती है। एसओ लिसाडी गेट का कहना है कि उन्हें अस्पताल से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है।
क्या था विवाद
वेदिका डीएन कालेज में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि वेदिका शाम को ट्यूशन जाने की जिद कर रही थी, लेकिन मां ने मना कर दिया। मां को अंदाजा भी नहीं था कि बेटी इतना बड़ा कदम उठा लेगी। हालांकि पुलिस इस विवाद को मानने के लिए तैयार नहीं है। एसओ जनक सिंह पुंडीर ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है।