लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   सबके प्यारे नबी हमारे...

सबके प्यारे नबी हमारे...

Meerut Updated Sat, 26 Jan 2013 05:30 AM IST
शहर क्षेत्र में जश्ने ईद मिलाद उन नबी के जुलूस में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़

मेरठ। इस्लामी महीना रबी उल अव्वल की 12 तारीख शुक्रवार को शहर क्षेत्र विभिन्न मार्गों पर जश्ने ईद मिलाद उन नबी का जुलूस निकाले गए। सबके प्यारे नबी हमारे, अब्दुल्ला के राजदुलारे... नारों के साथ निकाले गए जुलूस में भारी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया।
सबसे बड़ा जुलूस आल इंडिया सीरत कमेटी की जानिब से हजरत बाले मियां नौचंदी मैदान से प्रारंभ हुआ। इसका आगाज शांति के प्रतीक 11 कबूतर और 21 अन्य चिड़ियों को आजाद कर और हाफि ज फजले अजीम द्वारा कुरानपाक की तिलावत से हुआ। कमेटी के अध्यक्ष मुफ्ती मो. अशरफ ने कहा हजरत मोहम्मद सल. के अमन चैन के पैगाम पर सभी को अमल करना चाहिए। जुलूस में एक दर्जन से अधिक मदरसों और स्कूल के बच्चों के अलावा हर वर्ग के लोग शामिल रहे। बच्चे हाथों में हरे झंडे और हरी पगड़ी बांधे चल रहे थे। आगे युवकों की टोली पटाबाजी के कर्तब दिखाते चल रही थी। मिलाद पार्टी के लोगों ने नात शरीफ, सलामे अकीदत पेश की। जुलूस एकता मार्ग भवानी नगर, हापुड़ रोड होता हुआ गोला कुआं, इमलियान के सामने से हजरत दादा शाहपीर की दरगाह पर पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने जुलूस का स्वागत किया। सीरत कमेटी ने यह दिन शिक्षा दिवस के रूप में मनाया। जुलूस में अफाक अहमद, जाहिद अंसारी, वरुण त्यागी, इकराम, अखलाक अहमद, अख्तर आलम, राजेंद्र सिंह, हाफिज मो. अहमद, सुहेल खां आदि शामिल रहे। इस अवसर पर आल इंडिया मुस्लिम लीग की तरफ से इमलियान हापुड़ रोड पर कैंप लगाया, इसमें पार्टी अध्यक्ष अब्दुल करीम, जिलाध्यक्ष मो. हारून अंसारी, नवाब आलम, सरफराज अहमद आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा जश्ने ईद मिलादुन नबी सीरत कमेटी के बैनर तले घंटाघर से भी जुलूस निकाला गया, जिसमें दो दर्जन से भी अधिक स्कूल और मदरसों के बच्चों ने भाग लिया। जुलूस खैरनगर, जलीकोठी से गुजरता हुआ फैज-ए-आम कालेज पहुंचा। इस दौरान कमेटी के ग्यासुददीन शाह, मो. उस्मान साबरी, जहीरूद्दीन, मुफ्ती मुनव्वर, उमर अलवी, आरिफुददीन साबरी, शम्स कादरी, मो. जुनेद आदि मौजूद रहे। लालकुर्ती स्थित इस्लामिक पब्लिक स्कूल से भी जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शास्त्री चौक होता हुआ नेशनल इंटर कालेज पहुंचा। इस दौरान किराअत, नात और तकरीर प्रतियोगिता भी हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैय्यद साजिद व संचालन एडवोकेट रहुफुल हसन अंसारी ने किया। कैंट क्षेत्र के पार्षद अजमल कमाल, एचएम इलियास, शेख गुलाम गौस आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed