मेरठ। भारती म्यूजिकल ग्रुप ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जश्न-ए-आजादी समारोह आयोजित किया। शुभारंभ देशभक्ति नगमा ‘ऐसा है मेरा वतन...’ गाकर इश्त्याक भारती ने किया। संचालन मदन तिवारी ने किया। समारोह में अन्य कलाकारों ने भी गीत गाए और हास्य और व्यंग्य से जुड़ीं प्रस्तुतियां दीं। समारोह में महेश चावला, इरशाद, नदीम राज, रिंकू, दिलशाद, मोनिका और सुधीर रस्तोगी का सहयोग रहा।