पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मेरठ। सपा नेत्री के बेटे को सत्ता की हनक दिखानी भारी पड़ गई। वह दो युवकों को जबरन पुलिस से छुड़ाने की कोशिश करने लगा, तो एसओ ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। वह तिलमिला उठा और फोन करके 50-60 युवकों को बुला लिया। हालात बेकाबू होते देख एसओ ने भी तीन थाने की पुलिस फोर्स वहां बुलाई।
मामला दिल्ली रोड स्थित ईरामॉल का है। शुक्रवार रात साढे़ 8 बजे ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के भगवतपुरा निवासी चिराग शर्मा और ईलू पंडित स्कूटी से ईरामॉल आए थे। इसी दौरान एसपी सिटी गणतंत्र दिवस के चलते वहां चेकिंग करने पहुंच गए। एसपी उन दोनों युवकों की तलाशी लेने के लिए एसओ टीपीनगर से कहकर चले गए। इससे पहले एसओ उन्हें पकड़ते कि युवकों ने फोन कर सपा नेत्री संगीता राहुल के बेटे पारस को वहां बुला लिया।
पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले जाने लगी, तो पारस एसओ से युवकों को छोड़ने की बात पर अड़ गया। पुलिस के अनुसार पारस सत्ता की हनक दिखाकर गालीगलौज करने लगा। इस पर एसओ ने पारस को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पारस ने 50-60 युवकों को बुला लिया। युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हालत बिगड़ते देख एसओ ने ब्रह्मपुरी, परतापुर और देहलीगेट पुलिस को बुला लिया।
जानकारी मिलने पर सपा नेत्री संगीता राहुल भी पहुंच गईं और अपने बेटे को वहां से ले आईं, जबकि पुलिस चिराग और ईलू को थाने ले आई। एसओ ने बताया कि दोनों शराब के नशे में धुत है। मेडिकल परीक्षण कराकर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जिस समय वारदात हुई मैं महानगर अध्यक्ष इसरार सैफी के आवास पर थी। मौके पर पता चला कि दोस्तों को छुड़ाने के लिए बेटा ईरामॉल गया था। एसओ ने मेरे बेटे को थप्पड़ मारा है। बेटे ने पुलिस से कोई अभद्रता नहीं की।
- संगीता राहुल, सपा नेत्री
मेरठ। सपा नेत्री के बेटे को सत्ता की हनक दिखानी भारी पड़ गई। वह दो युवकों को जबरन पुलिस से छुड़ाने की कोशिश करने लगा, तो एसओ ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। वह तिलमिला उठा और फोन करके 50-60 युवकों को बुला लिया। हालात बेकाबू होते देख एसओ ने भी तीन थाने की पुलिस फोर्स वहां बुलाई।
मामला दिल्ली रोड स्थित ईरामॉल का है। शुक्रवार रात साढे़ 8 बजे ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के भगवतपुरा निवासी चिराग शर्मा और ईलू पंडित स्कूटी से ईरामॉल आए थे। इसी दौरान एसपी सिटी गणतंत्र दिवस के चलते वहां चेकिंग करने पहुंच गए। एसपी उन दोनों युवकों की तलाशी लेने के लिए एसओ टीपीनगर से कहकर चले गए। इससे पहले एसओ उन्हें पकड़ते कि युवकों ने फोन कर सपा नेत्री संगीता राहुल के बेटे पारस को वहां बुला लिया।
पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले जाने लगी, तो पारस एसओ से युवकों को छोड़ने की बात पर अड़ गया। पुलिस के अनुसार पारस सत्ता की हनक दिखाकर गालीगलौज करने लगा। इस पर एसओ ने पारस को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पारस ने 50-60 युवकों को बुला लिया। युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हालत बिगड़ते देख एसओ ने ब्रह्मपुरी, परतापुर और देहलीगेट पुलिस को बुला लिया।
जानकारी मिलने पर सपा नेत्री संगीता राहुल भी पहुंच गईं और अपने बेटे को वहां से ले आईं, जबकि पुलिस चिराग और ईलू को थाने ले आई। एसओ ने बताया कि दोनों शराब के नशे में धुत है। मेडिकल परीक्षण कराकर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जिस समय वारदात हुई मैं महानगर अध्यक्ष इसरार सैफी के आवास पर थी। मौके पर पता चला कि दोस्तों को छुड़ाने के लिए बेटा ईरामॉल गया था। एसओ ने मेरे बेटे को थप्पड़ मारा है। बेटे ने पुलिस से कोई अभद्रता नहीं की।
- संगीता राहुल, सपा नेत्री