मेरठ। पुतला फूंकने की अफवाह को लेकर शास्त्रीनगर सेक्टर 10 में एक ही समुदाय के दो पक्ष गुरुवार रात आमने-सामने आ गए। हालांकि प्रशासन और पुलिस अफसरों की मौजूदगी में देर रात दोनों पक्षों में सुलह हो गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को मोहर्रम के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में शिया पक्ष के कुछ युवकों द्वारा एक पुतला फूंकने की बात सामने आई थी। पुतला किसका फूंका गया, इस पर गुरुवार रात करीब नौ बजे फैली अफवाह से सुन्नी पक्ष में रोष फैल गया। देखते-देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और नारेबाजी होने लगी।
पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तनाव बढ़ने की सूचना पर एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एसीएम व सीओ सिविल लाइन एहतियातन शहर के सभी थानों की पुलिस और पीएसी लेकर पहुंच गए। उधर, मामले के तूल पकड़ते देख देर रात करीब 11:00 बजे दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों की मीटिंग हुई। मीटिंग में दोनों पक्षों ने आपस में चर्चा कर मामले को निपटा दिया।
मोहर्रम कमेटी के मीडिया प्रभारी अली हैदर रिजवी और मौलाना मोहम्मद राशिद के अनुसार पुतले को लेकर कुछ गलतफहमी हो गई थी। अब इसे दूर कर लिया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद फोर्स हटा ली गई है। क्षेत्र में कोई तनाव नहीं है।
मेरठ। पुतला फूंकने की अफवाह को लेकर शास्त्रीनगर सेक्टर 10 में एक ही समुदाय के दो पक्ष गुरुवार रात आमने-सामने आ गए। हालांकि प्रशासन और पुलिस अफसरों की मौजूदगी में देर रात दोनों पक्षों में सुलह हो गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को मोहर्रम के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में शिया पक्ष के कुछ युवकों द्वारा एक पुतला फूंकने की बात सामने आई थी। पुतला किसका फूंका गया, इस पर गुरुवार रात करीब नौ बजे फैली अफवाह से सुन्नी पक्ष में रोष फैल गया। देखते-देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और नारेबाजी होने लगी।
पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तनाव बढ़ने की सूचना पर एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एसीएम व सीओ सिविल लाइन एहतियातन शहर के सभी थानों की पुलिस और पीएसी लेकर पहुंच गए। उधर, मामले के तूल पकड़ते देख देर रात करीब 11:00 बजे दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों की मीटिंग हुई। मीटिंग में दोनों पक्षों ने आपस में चर्चा कर मामले को निपटा दिया।
मोहर्रम कमेटी के मीडिया प्रभारी अली हैदर रिजवी और मौलाना मोहम्मद राशिद के अनुसार पुतले को लेकर कुछ गलतफहमी हो गई थी। अब इसे दूर कर लिया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद फोर्स हटा ली गई है। क्षेत्र में कोई तनाव नहीं है।