मेरठ। देर रात केसरगंज स्थित एक धर्मशाला के मैनेजर ने अधिवक्ता को चाकू मार दिया। पुलिस के मुताबिक मैनेजर ने अधिवक्ता और उसके बेटे को डीएनए टेस्ट कराने की बात कही, विरोध क रने पर चाकूबाजी हो गई। अधिवक्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने मैनेजर के खिलाफ देहली गेट थाने में तहरीर दी।
गोरखपुर निवासी मदनलाल वर्मा (अधिवक्ता) पांच दिन से केसरगंज स्थित गंगा धर्मशाला में किराये पर रुके हुए थे। मदनलाल एक फाइनेंस कंपनी का वैरीफिकेशन करने आए थे। दो दिन पहले मदनलाल का बेटा पंकज आया था। पुलिस के मुताबिक धर्मशाला के मैनेजर ने शुक्रवार देर शाम अधिवक्ता व उसके बेटे का डीएनए टेस्ट कराने की बात कह दी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि मैनेजर ने अधिवक्ता के पेट में चाकू घोंप दिया। जानकारी मिलते ही फाइनेंस कंपनी के लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। अधिवक्ता ने बताया कि मैनेजर ने बाप-बेटे का वैरीफिकेशन करने के लिए डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट मांगी थी।
मेरठ। देर रात केसरगंज स्थित एक धर्मशाला के मैनेजर ने अधिवक्ता को चाकू मार दिया। पुलिस के मुताबिक मैनेजर ने अधिवक्ता और उसके बेटे को डीएनए टेस्ट कराने की बात कही, विरोध क रने पर चाकूबाजी हो गई। अधिवक्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने मैनेजर के खिलाफ देहली गेट थाने में तहरीर दी।
गोरखपुर निवासी मदनलाल वर्मा (अधिवक्ता) पांच दिन से केसरगंज स्थित गंगा धर्मशाला में किराये पर रुके हुए थे। मदनलाल एक फाइनेंस कंपनी का वैरीफिकेशन करने आए थे। दो दिन पहले मदनलाल का बेटा पंकज आया था। पुलिस के मुताबिक धर्मशाला के मैनेजर ने शुक्रवार देर शाम अधिवक्ता व उसके बेटे का डीएनए टेस्ट कराने की बात कह दी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि मैनेजर ने अधिवक्ता के पेट में चाकू घोंप दिया। जानकारी मिलते ही फाइनेंस कंपनी के लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। अधिवक्ता ने बताया कि मैनेजर ने बाप-बेटे का वैरीफिकेशन करने के लिए डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट मांगी थी।