{"_id":"39483","slug":"Meerut-39483-52","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u0947\u0936\u0940 \u092a\u0930 \u0906\u090f \u092f\u0941\u0935\u0915 \u0915\u094b \u0909\u0920\u093e\u092f\u093e, \u0932\u0942\u091f \u092e\u0947\u0902 \u092d\u0947\u091c\u093e \u091c\u0947\u0932","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
पेशी पर आए युवक को उठाया, लूट में भेजा जेल
Meerut
Updated Sat, 18 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
मेरठ। बेकसूर को कसूरवार पुलिस कब बना दे, इसका कोई पता नहीं। तीन दिन पहले पेशी के दौरान उठाए गए एक युवक को नौचंदी पुलिस ने लूट की वारदात में जेल भेज दिया।
नौचंदी पुलिस ने शुक्रवार को वसीम पुत्र खलील निवासी गांव किनानगर भावनपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली से लूटी गई एक वेगानार, सोने की चेन, सिलेंडर, इनवर्टर, बैटरी और पाजेब बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक शातिर अपराधी है। शास्त्रीनगर, गाजियाबाद के साथ ही वह हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों में चोरी, लूट की वारदात कर चुका है। इस गिरोह में दर्जनों लोग हैं। गिरोह का एक सदस्य रेकी करता है, जबकि अन्य बंद घर के गेट के बाहर कार लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। वहीं, दूसरी ओर वसीम की मां ने बताया कि उसके बेटे को पुलिस तीन दिन पहले कचहरी से पूछताछ करने की बात कहकर थाने लाई थी। उसने बताया सात महीने पहले उसको एक बेटी हुई थी, तब से उसने अपराध की दुनिया से तौबा कर लिया था। पुराने केस की तारीख में वह कचहरी आया था।
मेरठ। बेकसूर को कसूरवार पुलिस कब बना दे, इसका कोई पता नहीं। तीन दिन पहले पेशी के दौरान उठाए गए एक युवक को नौचंदी पुलिस ने लूट की वारदात में जेल भेज दिया।
नौचंदी पुलिस ने शुक्रवार को वसीम पुत्र खलील निवासी गांव किनानगर भावनपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली से लूटी गई एक वेगानार, सोने की चेन, सिलेंडर, इनवर्टर, बैटरी और पाजेब बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक शातिर अपराधी है। शास्त्रीनगर, गाजियाबाद के साथ ही वह हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों में चोरी, लूट की वारदात कर चुका है। इस गिरोह में दर्जनों लोग हैं। गिरोह का एक सदस्य रेकी करता है, जबकि अन्य बंद घर के गेट के बाहर कार लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। वहीं, दूसरी ओर वसीम की मां ने बताया कि उसके बेटे को पुलिस तीन दिन पहले कचहरी से पूछताछ करने की बात कहकर थाने लाई थी। उसने बताया सात महीने पहले उसको एक बेटी हुई थी, तब से उसने अपराध की दुनिया से तौबा कर लिया था। पुराने केस की तारीख में वह कचहरी आया था।