मेरठ। डेढ़ माह पहले लालकुर्ती में सर्राफ की दुकान में लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को टीपीनगर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लाखों का माल भी बरामद किया है। शुक्रवार को एसपी सिटी ने प्रेसवार्ता कर आरोपियों को पेश किया।
टीपीनगर पुलिस ने गुरुवार देर रात बागपत रोड पर चेकिंग के दौरान मुरसलीन पुत्र अमीरुद्दीन निवासी किठौड़ा मीरापुर मुजफ्फरनगर, जैयद पुत्र जमशेद, अमित पुत्र राधे, सचिन पुत्र मांगेराम निवासी बाबूगंज कस्बा सराय थाना सिंधावली बागपत को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 28 जून को लालकुर्ती बड़ा बाजार में सर्राफ मनोज की दुकान में लूटपाट व टीपीनगर के गगन विहार निवासी अजय ढाका में चोरी करना कबूला किया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो हजार नकद, तीन जोड़ी पाजेब, चांदी के सिक्के, एक अंगूठी, तीन गले के हार व अन्य ज्वैलरी बरामद की। प्रेसवार्ता में एसपी सिटी ने बताया कि रेकी के बाद आरोपी वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने बागपत में भी वारदात की थी, जिसकी जांच की जा रही है। उधर, लिसाड़ीगेट पुलिस ने एक वाहन लूट का गैंग पकड़ा है। इनसे सात चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही अन्य वाहनों की तलाश में जुटी है।
मेरठ। डेढ़ माह पहले लालकुर्ती में सर्राफ की दुकान में लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को टीपीनगर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लाखों का माल भी बरामद किया है। शुक्रवार को एसपी सिटी ने प्रेसवार्ता कर आरोपियों को पेश किया।
टीपीनगर पुलिस ने गुरुवार देर रात बागपत रोड पर चेकिंग के दौरान मुरसलीन पुत्र अमीरुद्दीन निवासी किठौड़ा मीरापुर मुजफ्फरनगर, जैयद पुत्र जमशेद, अमित पुत्र राधे, सचिन पुत्र मांगेराम निवासी बाबूगंज कस्बा सराय थाना सिंधावली बागपत को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 28 जून को लालकुर्ती बड़ा बाजार में सर्राफ मनोज की दुकान में लूटपाट व टीपीनगर के गगन विहार निवासी अजय ढाका में चोरी करना कबूला किया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो हजार नकद, तीन जोड़ी पाजेब, चांदी के सिक्के, एक अंगूठी, तीन गले के हार व अन्य ज्वैलरी बरामद की। प्रेसवार्ता में एसपी सिटी ने बताया कि रेकी के बाद आरोपी वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने बागपत में भी वारदात की थी, जिसकी जांच की जा रही है। उधर, लिसाड़ीगेट पुलिस ने एक वाहन लूट का गैंग पकड़ा है। इनसे सात चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही अन्य वाहनों की तलाश में जुटी है।