मेरठ। मंगलवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुलपति और कॉलेजों के प्रिंसिपल का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने योजना मुताबिक बृहस्पतिवार को शहर के सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल का घेराव किया। कार्यकर्ता एकेडमिक कैलेंडर के हिसाब से सत्र न चलने और दाखिले प्रक्रिया में देरी और दिक्कत का विरोध कर रहे थे। डीएन डिग्री कॉलेज में छात्रों ने कुछ देर के लिए कार्य ठप कराया। अंकुर राणा का कहना है कि 23 अगस्त को विवि का घेराव किया जाएगा। कुलपति से मिलने वालों में परवेंद्र सिंह, रजनीश, गगन सोम, आशीष, कपिल और देवेंद्र हूण शामिल थे।
ब्लैक लिस्ट का विरोध
मेरठ। छात्रों ने कुलपति से मिलकर 104 पुराने छात्रों को ब्लैक लिस्ट करने की सूची विभागों में भेजने का विरोध किया। छात्रों का कहना था सूची में वे छात्र भी शामिल हैं, जो पास आउट हो चुके हैं और नौकरी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें ब्लैक लिस्ट करने का क्या मतलब है? कुलपति कुलपति विक्रम चंद्र गोयल का कहना है कि गलती में सुधार किया जाएगा।
काउंसिलिंग 24, 24 को
मेरठ। सीसीएसयू में बीपीएड की 23 अगस्त और एमपीएड की 24 अगस्त को काउंसिलिंग होगी। जिन छात्र-छात्राओं ने छह और सात अगस्त को फिटनेस टेस्ट पास किया है, उनकी काउंसिलिंग उक्त तारीख में शारीरिक शिक्षा विभाग में होगी।
मेरठ। मंगलवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुलपति और कॉलेजों के प्रिंसिपल का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने योजना मुताबिक बृहस्पतिवार को शहर के सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल का घेराव किया। कार्यकर्ता एकेडमिक कैलेंडर के हिसाब से सत्र न चलने और दाखिले प्रक्रिया में देरी और दिक्कत का विरोध कर रहे थे। डीएन डिग्री कॉलेज में छात्रों ने कुछ देर के लिए कार्य ठप कराया। अंकुर राणा का कहना है कि 23 अगस्त को विवि का घेराव किया जाएगा। कुलपति से मिलने वालों में परवेंद्र सिंह, रजनीश, गगन सोम, आशीष, कपिल और देवेंद्र हूण शामिल थे।
ब्लैक लिस्ट का विरोध
मेरठ। छात्रों ने कुलपति से मिलकर 104 पुराने छात्रों को ब्लैक लिस्ट करने की सूची विभागों में भेजने का विरोध किया। छात्रों का कहना था सूची में वे छात्र भी शामिल हैं, जो पास आउट हो चुके हैं और नौकरी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें ब्लैक लिस्ट करने का क्या मतलब है? कुलपति कुलपति विक्रम चंद्र गोयल का कहना है कि गलती में सुधार किया जाएगा।
काउंसिलिंग 24, 24 को
मेरठ। सीसीएसयू में बीपीएड की 23 अगस्त और एमपीएड की 24 अगस्त को काउंसिलिंग होगी। जिन छात्र-छात्राओं ने छह और सात अगस्त को फिटनेस टेस्ट पास किया है, उनकी काउंसिलिंग उक्त तारीख में शारीरिक शिक्षा विभाग में होगी।