{"_id":"39243","slug":"Meerut-39243-52","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092e\u0902\u0921\u0932 \u0915\u0940 \u0939\u0949\u0915\u0940 \u091f\u0940\u092e \u092e\u0947\u0902 \u0926\u0938 \u092e\u0947\u0930\u0920\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
मंडल की हॉकी टीम में दस मेरठी
Meerut
Updated Mon, 13 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
मेरठ। इटावा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14 से 19 अगस्त तक जूनियर बालक हाकी चैंपियनशिप होगी। प्रतियोगिता के लिए रविवार को मेरठ मंडल की टीम का चयन हुआ। इसमें दस मेरठी और छह गाजियाबाद के खिलाड़ी चयनित हुए हैं। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर के खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। इसमें लगभग 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोच ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि 16 खिलाड़ियों की संभावित टीम बनी है। इसमें मेरठ के विनोद यादव (कप्तान), सुमित, सराज आलम, अनुज, रोहित सैनी, विपिन सैनी, अतुल, दिग्विजय, बंटी, नवदीप तथा गाजियाबाद के पुनीत, विशाल, दानेश, अहमद, जुबेद, प्रशांत का चयन हुआ है। टीम 13 अगस्त को इटावा के लिए रवाना होगी।
मेरठ। इटावा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14 से 19 अगस्त तक जूनियर बालक हाकी चैंपियनशिप होगी। प्रतियोगिता के लिए रविवार को मेरठ मंडल की टीम का चयन हुआ। इसमें दस मेरठी और छह गाजियाबाद के खिलाड़ी चयनित हुए हैं। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर के खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। इसमें लगभग 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोच ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि 16 खिलाड़ियों की संभावित टीम बनी है। इसमें मेरठ के विनोद यादव (कप्तान), सुमित, सराज आलम, अनुज, रोहित सैनी, विपिन सैनी, अतुल, दिग्विजय, बंटी, नवदीप तथा गाजियाबाद के पुनीत, विशाल, दानेश, अहमद, जुबेद, प्रशांत का चयन हुआ है। टीम 13 अगस्त को इटावा के लिए रवाना होगी।