प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेसियों में भरा जोश
फोटो के साथ
मेरठ। लखनऊ पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और पश्चिमी यूपी प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेसियोें में जोश भर दिया है। यह बात लखनऊ बैठक से लौटे पार्टी के प्रदेश सचिव सरदार मनजीत सिंह कोछड़ ने कही। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों से सभी सीटों का फीडबैक लिया और सभी 80 सीटों पर पूरी दमदारी से चुनाव लड़ने का आह्वान किया। कोछड़ ने बताया कि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मेरठ सीट के लिए योग्य उम्मीदवार, यहां की भौगोलिक स्थिति, स्थानीय मुद्दे और जातिगत गणित से अवगत कराया।