सरवर डाउन होने से नहीं मिल रहीं खतौनी, हंगामा
सरधना। तहसील मुख्यालय पर बुधवार को खतौनी नहीं मिलने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। वहीं कर्मचारियों ने बताया कि इंटरनेट का सरवर डाउन होने के कारण खतौनी की नकल नहीं निकल पा रही हैं। एसडीएम अमित कुमार भारतीय ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा।
तहसील मुख्यालय पर किसानों को खतौनी की नकल के लिये परेशान न होना पडे़ उसके लिये केंद्र बनाया हुआ है। लेकिन इंटरनेट का सरवर डाउन होने से खतौनी की नकल नहीं निकल पा रही है। जिस कारण किसानों को कंप्यूटर कक्ष के बाहर घंटों लाइन में खड़े होना पड़ रहा है। बुधवार को घंटों तक इंतजार के बाद भी खतोनी की नकल न मिलने पर किसानों ने हंगामा कर दिया। कर्मचारियों ने किसी तरह किसानों को समझाया। हंगामा करने वालों में सोमबीर, अमित, दिनेश, राजबीर, सूरजमल, शरीफ, सदाकत, अलीशेर, बीरसिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, एसडीएम अमित कुमार भारतीय ने कहा कि वह इस संबंध में जल्द ही समस्या को दूर किया जाएगा।