मधुबन। तहसील क्षेत्र का सिकड़ीकोल-नुरुल्लाहपुर मार्ग बदहाल पड़ा है। शिकायत के बाद भी मरम्मत का कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वार्ड नंबर 16 दरगाह के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अशफाक आलम ने जिला पंचायत अध्यक्ष को पूरे मामले से अवगत कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने जल्द ही मौके पर अवर अभियंता को भेजकर निर्माण कार्य का इस्टीमेट बनाए जाने तथा निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने के आश्वासन दिया।इसपर ग्रामीण शांत हुए।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सिकड़ीकोल-नुरुल्लाहपुर मार्ग दशा अत्यंत दयनीय है। मात्र 1500 मीटर लंबा यह मार्ग पिछले कई सालों से उपेक्षित है। मार्ग पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि इसपर वाहन से चलना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल है। यह मार्ग न केवल सिकड़ीकोल को नुरुल्लाहपुर से जोड़ने का इकलौता मार्ग है। बल्कि देवारा के सेमरा, खजुहा, भैसहा सहित कई गांवों को भी आपस में जोड़ता है।
रबी की खेती करने सीजन प्रारंभ हो चुका है। यदि जल्द ही यह मार्ग नहीं बना तो ट्रैक्टर ट्राली आदि के आने जाने में काफी दिक्कत होगी। खेती किसानी का कार्य प्रभावित होगा। जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत शुरू की जाए। प्रदर्शन करने वालों में संतोष, सुधाकर, उदयभान, मेवालाल, पप्पू, ऋषि, राम सहाय, संतोष यादव, धर्मेंद्र संजय, गुड्डू, रामबृक्ष, रमेश, राजेश आदि मौजूद रहे।