पिपरीडीह। परदहां ब्लाक क्षेत्र के वनदेवी जंगल में वनदेवी धाम के पास शनिवार की रात बाघ की तरह का जानवर दिखने से क्षेत्र में दहशत है।
क्षेत्र के भार निवासी तथा पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक गोड़ ने बताया कि शनिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे वह जिला मुख्यालय से अपने दो मित्रों के साथ चार पहिया वाहन से घर आ रहे थे। वनदेवी धाम के पास सड़क पार करते हुए बाघ जैसा दिखने वाला जानवर दिखा। जानवर देखकर सभी लोग सहम गए।
वाहन की रोशनी पड़ते ही जानवर पश्चिम दिशा की तरफ जंगल में चला गया। वनरेंज अधिकारी वनदेवी रेंजर रामनक्षत्र गोड़ का कहना है कि बाघ जैसे दिखने वाले जानवर के बारे में जानकारी मिली है। हालांकि रविवार को कहीं और से इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। हालांकि क्षेत्र में कर्मचारी नजर बनाए हुए हैं। अगर कहीं बाघ जैसा जानवर दिखाई देगा तो उसे पकड़ने के लिए उपाय किए जाएंगे।