मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के भदसा मानोपुर गांव में कुएं की पटिया धसकने से उस पर बैठे पांच लोग कुएं में गिर गए। घटना की सूचना मिलने पर कोपागंज पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कुएं में गिरे चार लोगों को बाहर निकाल लिया। जबकि कुएं में फंसे अधेड़ की पटिया के मलबे में दबे होने से मौत हो गई। जिसका शव करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया। इस दौरान कुएं में गिरे लोगों की जानकारी के लिए प्रशासन स्थानीय अधिकारियों से हर घंटे जानकारी लेता दिखा। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भदसा मनोपुर गांव निवासी अखिलानंद राय(65) पुत्र विष्णुधारी राय, राकेश चौरसिया(55) पुत्र रामबचन चौरसिया बुधवार की सुबह आठ बजे टहलने के बाद गांव के बीच में स्थित कुएं पर लगाई गई पटिया पर बैठे-बैठे हुए थे।
इसी बीच गांव के तपन शुक्ला के पुत्र अदरिक(5), उनकी बेटी सौम्या(7) और गांव के ही विजय नाथ राय का दो वर्षीय बेटा रुद्रप्रताप राय भी वहा आकर सभी के साथ बैठ गए। अभी यह सभी आपस मे बात ही कर रहे थे कि अचानक पाटिया धसकने से सभी गहरे कुएं में गिर गए। कुएं में एक साथ पांच लोगों के गिरने की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर कोपागंज अजय कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
वहां सबसे पहले अखिलानंद राय को निकाला गया। इसके बाद रूद्रप्रताप, सौम्या और अदरिक को बाहर निकाला गया। वहीं राकेश पटिया के मलबे के नीचे दबे होने से पानी की गहराई तक चल गए, जिन्हें ग्रामीण नहीं निकाल सके। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर एक बजकर 15 मिनट बजकर उन्हें बाहर निकाला गया। लेकिन सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो चुकी थी। इससे पहले उन्हें से निकले सुरिक्षत लोगों को कोपागंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर भर्ती कराया।
एसओ ने बताया कि कुएं की पटिया काफी कमजोर थी, ऐसे में कई लोगों के एक साथ बैठने से वो धसक गई। चार लोगों को निकाल लिया गया और एक व्यक्ति राकेश जो पटिया के नीचे दबे थे। उनका शव चार घंटे बाद निकाला जा सका। सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई थी।
विस्तार
मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के भदसा मानोपुर गांव में कुएं की पटिया धसकने से उस पर बैठे पांच लोग कुएं में गिर गए। घटना की सूचना मिलने पर कोपागंज पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कुएं में गिरे चार लोगों को बाहर निकाल लिया। जबकि कुएं में फंसे अधेड़ की पटिया के मलबे में दबे होने से मौत हो गई। जिसका शव करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया। इस दौरान कुएं में गिरे लोगों की जानकारी के लिए प्रशासन स्थानीय अधिकारियों से हर घंटे जानकारी लेता दिखा। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भदसा मनोपुर गांव निवासी अखिलानंद राय(65) पुत्र विष्णुधारी राय, राकेश चौरसिया(55) पुत्र रामबचन चौरसिया बुधवार की सुबह आठ बजे टहलने के बाद गांव के बीच में स्थित कुएं पर लगाई गई पटिया पर बैठे-बैठे हुए थे।
इसी बीच गांव के तपन शुक्ला के पुत्र अदरिक(5), उनकी बेटी सौम्या(7) और गांव के ही विजय नाथ राय का दो वर्षीय बेटा रुद्रप्रताप राय भी वहा आकर सभी के साथ बैठ गए। अभी यह सभी आपस मे बात ही कर रहे थे कि अचानक पाटिया धसकने से सभी गहरे कुएं में गिर गए। कुएं में एक साथ पांच लोगों के गिरने की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर कोपागंज अजय कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।