दोहरीघाट। पूर्व में एक के बाद एक चोरी एवं लूट की घटनाओं के बाद थानाध्यक्ष बकरीदन अली को हटा कर पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने उनके स्थान पर आनंद कुमार की तैनाती की। बावजूद इसके आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। अभी तक किसी भी चोरी एवं लूट की घटनाओं का पर्दाफाश न होने के चलते बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह दिन दहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं थाने के बगल में चोरी की घटनाएं होनी फिर शुरू हो गई हैं।
बता दें पिछले दो माह में दोहरीघाट थाना क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक चोरियाें की घटनाएं हुई हैं। इनमें एक दर्जन से अधिक दुकानों के ताले तो ठीक थाने के बगल मेें ही टूटे हैं। पूर्व में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के चलते पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने थानाध्यक्ष बकरीदन अली को हटाकर उनके स्थान पर आनंद कुमार की तैनाती की, लेकिन उनके आने के बाद भी घटनाओं पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। उनके आने के बाद ही लूट की घटनाएं हो चुकी हैं वहीं चोरी भी थाने के बगल में होनी शुरू हो गई हैं। फरसरा बुजुर्ग गांव निवासी एजेंसी संचालक की बाइक लूट के साथ ही एक व्यापारी का कैश बाक्स लूटे जाने के साथ ही कई चोरियों की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में असुरक्षा की भावना पनप रही हैं। बावजूद इसके नवागत थानाध्यक्ष अभी किसी भी घटना का पर्दाफाश नहीं कर पाए हैं।