मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा में सोमवार की रात चोरों ने महिला स्वास्थ्यकर्मी के घर को खंगाल डाला। इस दौरान चोर 35 हजार नगद सहित लाखों के आभूषण लेकर चंपत हो गए। मंगलवार की सुबह जानकारी होने के बाद पीडि़ता के पुत्र ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस देर शाम तक पीडि़त के घर पर नहीं पहुंच सकी थी।
जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग में एएनएम पद पर कार्यरत आशा सिंह पत्नी उदय प्रताप सिंह शहर कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा में मकान बनाकर सालों से रहतीं हैं। किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वह सोमवार को अपने घर से बहू के साथ चली गईं थी। उनका पुत्र राजू सिंह भी किसी वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रतनपुरा गया हुआ था। राजू रात में कोहरा होने के चलते अपने घर नहीं आ सका। मंगलवार की सुबह जब वह घर पहुंचा तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। यह देखकर वह हक्काबक्का हो गया। ताला टूटा देख उसने सभी कमरों में देखा तो वहां का भी ताला टूटा हुआ था और आलमारी, बक्सा और सिंगारदान के भी ताले चोरों ने तोड़े थे। राजू ने बताया कि चोरों ने आलमारी में रखे 35 हजार रुपये के साथ साथ एक हार, दो चेन, दो अंगूठी और एक ब्लोवर साफ कर दिए हैं। राजू ने बताया कि मैने सुबह ही घटना की सूचना पुलिस को दे दी थी। लेकिन पुलिस देर शाम तक नहीं पहुंची।
इनसेट
चोरों ने दी पुलिस को चुनौती
मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र के भीटी चौकी में घनी आबादी वाले निजामुद्दीनपुरा मुहल्ले में सोमवार की रात चोरों ने एक मकान में चोरी कर पुलिस को कड़ी चुनौती दी है। मजे की बात तो यह है कि सूचना के बाद भी मंगलवार को देर शाम तक चौकी प्रभारी आजम अली मौके पर नहीं पहुचे थे।