चिरैयाकोट। खाद्य रसद एवं कारागार मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि जल्द ही राशन कार्ड बनना शुरू होगा। वहीं जेलों की भी व्यवस्था भी जल्द सुधरेगी। बुधवार को वह पूर्व मंत्री एवं एमएलसी यशवंत सिंह के ज्येष्ठ पिता अवध नारायण सिंह के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के अल्देमऊ स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचे थे। सूबे के मंत्री ने एमएलसी के ज्येष्ठ पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शोक संतृप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने का साहस बंधाया। पत्रकाराें से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बनाए जाने वाले कार्ड आधार कार्ड बनने के तुरंत बाद शुरू कराया जाएगा ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। कहा कि जेल में 72 घंटे का पेरोल आने वाला है। जेल में समय समय पर बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण, शुद्ध भोजन एवं जल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। इस दौरान मऊ जिला जेल में अराजकता एवं एक बंदी पर जानलेवा हमला कर घायल करने की घटना पर उन्होंने कहा कि उन्हें अभी इस घटना की जानकारी नहीं है। लखनऊ जाते ही इस पर वह रिपोर्ट लेकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। उधर, पंचायती राजमंत्री बलराम यादव ने भी घर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। बुधवार को एमएलसी के घर नेताओं का तांता लगा रहा। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से फैजाबाद के विधायक अजम सिंह, विधायक महराजगंज सुदामा प्रसाद, पूर्व एमएलसी प्रो. रामजी सिंह, शिवेंद्र सिंह, बेचई सरोज, बृजलाल सोनकर, विधायक बैजनाथ पासवान, विधायक सुधाकर सिंह, राकेश सिंह, छप्पन कन्नौजिया, मुसाफिर यादव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नसीफ अहमद, पूर्व विधायक भरत सिंह, सर्वेश सिंह आदि रहे।
चिरैयाकोट। खाद्य रसद एवं कारागार मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि जल्द ही राशन कार्ड बनना शुरू होगा। वहीं जेलों की भी व्यवस्था भी जल्द सुधरेगी। बुधवार को वह पूर्व मंत्री एवं एमएलसी यशवंत सिंह के ज्येष्ठ पिता अवध नारायण सिंह के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के अल्देमऊ स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचे थे। सूबे के मंत्री ने एमएलसी के ज्येष्ठ पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शोक संतृप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने का साहस बंधाया।
पत्रकाराें से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बनाए जाने वाले कार्ड आधार कार्ड बनने के तुरंत बाद शुरू कराया जाएगा ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। कहा कि जेल में 72 घंटे का पेरोल आने वाला है। जेल में समय समय पर बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण, शुद्ध भोजन एवं जल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। इस दौरान मऊ जिला जेल में अराजकता एवं एक बंदी पर जानलेवा हमला कर घायल करने की घटना पर उन्होंने कहा कि उन्हें अभी इस घटना की जानकारी नहीं है। लखनऊ जाते ही इस पर वह रिपोर्ट लेकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। उधर, पंचायती राजमंत्री बलराम यादव ने भी घर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। बुधवार को एमएलसी के घर नेताओं का तांता लगा रहा। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से फैजाबाद के विधायक अजम सिंह, विधायक महराजगंज सुदामा प्रसाद, पूर्व एमएलसी प्रो. रामजी सिंह, शिवेंद्र सिंह, बेचई सरोज, बृजलाल सोनकर, विधायक बैजनाथ पासवान, विधायक सुधाकर सिंह, राकेश सिंह, छप्पन कन्नौजिया, मुसाफिर यादव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नसीफ अहमद, पूर्व विधायक भरत सिंह, सर्वेश सिंह आदि रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
मऊ में एनएच-29 पर चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे आटों चालकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने आटों चालकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके साथ ही दो चालकों को गिरफ्तार कर लिया है।