आजमगढ़। पवई थाने के रामनगर गांव में गुरुवार की शाम हुई मुठभेड़ की कहानी का पटाक्षेप रात को पौने दस बजे के करीब तब हुआ, जब अंबेडकर नगर जिले की पुलिस ने तीन बदमाशों को जिंदा गिरफ्तार करने की घोषणा की। पकड़े गए बदमाशों के पास से बारह लाख 57 हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस की कहानी में बदमाश मुठभेड़ और कांबिंग के बीच गन्ने के खेत से निकल बस पकड़ कर मालीपुर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बरामद स्कार्पियो सपा नेता की है। जिसे लेकर मारा गया अपराधी बलिराम उर्फ बल्लू लेकर आया था।
घटना के संबंध में अंबेडकर नगर जिले के पुलिस अधीक्षक गोविंद अग्रवाल ने बताया जैसे ही लूट की सूचना मिली थानाध्यक्ष पीछे लग गए। इस बीच बदमाशों को आजमगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश करते देख एसओ ने निकटतम थाने पवई के प्रभारी को सूचना दिया। पुलिस की माने तो बदमाश सामने से आ रही बस से बचने के चक्कर में गाड़ी लेकर खेत में चले गए। इस दौरान गाड़ी फंस गई तो वे उतर कर गन्ने के खेत में घुस भागने लगे। लेकिन तबतक पुलिस पहुंच गई। पुलिस की घेराबंदी में वे फंस गए। इस दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश मार दिया गया। जबकि तीन बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर बेलवाई पुलिस चौकी के पास से रोडवेज की बस पकड़ ली और अंबेडकर नगर जिले की ओर निकल गए। इसबीच मुखबिर से मिली सूचना पर मालीपुर थाने की पुलिस तीनों को रुपये के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों में वीरबहादुर, अयान अंबेडकर नगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के हयात नगर के तथा तीसरा अब्दुल्ला टांडा कोतवाली क्षेत्र के मकदूमनगर क्षेत्र का निवासी है। मारा गया बलिराम पुत्र बंशी टांडा कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव का निवासी है।
पुलिस की माने तो बलिराम ने घटना का ताना बाना बुना था। साथ ही स्कार्पियो भी वहीं लेकर आया था।
आजमगढ़। पवई थाने के रामनगर गांव में गुरुवार की शाम हुई मुठभेड़ की कहानी का पटाक्षेप रात को पौने दस बजे के करीब तब हुआ, जब अंबेडकर नगर जिले की पुलिस ने तीन बदमाशों को जिंदा गिरफ्तार करने की घोषणा की। पकड़े गए बदमाशों के पास से बारह लाख 57 हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस की कहानी में बदमाश मुठभेड़ और कांबिंग के बीच गन्ने के खेत से निकल बस पकड़ कर मालीपुर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बरामद स्कार्पियो सपा नेता की है। जिसे लेकर मारा गया अपराधी बलिराम उर्फ बल्लू लेकर आया था।
घटना के संबंध में अंबेडकर नगर जिले के पुलिस अधीक्षक गोविंद अग्रवाल ने बताया जैसे ही लूट की सूचना मिली थानाध्यक्ष पीछे लग गए। इस बीच बदमाशों को आजमगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश करते देख एसओ ने निकटतम थाने पवई के प्रभारी को सूचना दिया। पुलिस की माने तो बदमाश सामने से आ रही बस से बचने के चक्कर में गाड़ी लेकर खेत में चले गए। इस दौरान गाड़ी फंस गई तो वे उतर कर गन्ने के खेत में घुस भागने लगे। लेकिन तबतक पुलिस पहुंच गई। पुलिस की घेराबंदी में वे फंस गए। इस दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश मार दिया गया। जबकि तीन बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर बेलवाई पुलिस चौकी के पास से रोडवेज की बस पकड़ ली और अंबेडकर नगर जिले की ओर निकल गए। इसबीच मुखबिर से मिली सूचना पर मालीपुर थाने की पुलिस तीनों को रुपये के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों में वीरबहादुर, अयान अंबेडकर नगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के हयात नगर के तथा तीसरा अब्दुल्ला टांडा कोतवाली क्षेत्र के मकदूमनगर क्षेत्र का निवासी है। मारा गया बलिराम पुत्र बंशी टांडा कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव का निवासी है।
पुलिस की माने तो बलिराम ने घटना का ताना बाना बुना था। साथ ही स्कार्पियो भी वहीं लेकर आया था।