{"_id":"71988","slug":"Mau-71988-61","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u094d\u0932\u093e\u091f\u0930 \u0939\u093e\u0909\u0938 \u0915\u094b \u0906\u092c\u093e\u0926\u0940 \u0938\u0947 \u0915\u0930\u0947\u0902 \u092c\u093e\u0939\u0930 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
स्लाटर हाउस को आबादी से करें बाहर
Mau
Updated Fri, 17 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
मऊ (ब्यूरो)। भाजपा के नगर इकाई की बैठक रामनवमी प्रजापति की अध्यक्षता में गोला बाजार में गुरुवार को हुई। बैठक में स्लाटर हाऊस को नगर के घनी आबादी से दूर विस्थापित करने की आवाज उठाई गई।
भाजपा नेता त्रिवेणी प्रसाद ने कहा कि नगर में समस्याओं का अंबार है। नालियां बजबजा रही है और मच्छरों का आतंक है। लेकिन मच्छर की दवाईयां तक नहीं छिड़कवाई जा रही हैं। इस दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को चेताया कि ईद से पहले जमालपुरा आदि मुहल्लों की बिजली की समस्या को दूर किया जाए अन्यथा इसे लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज गुप्ता, मनीष गुप्ता, श्रीकांत त्रिपाठी, विनोद गुप्ता, शिवप्रकाश चौहान, सतीश वर्मा, राजू खन्ना आदि उपस्थित रहे।
मऊ (ब्यूरो)। भाजपा के नगर इकाई की बैठक रामनवमी प्रजापति की अध्यक्षता में गोला बाजार में गुरुवार को हुई। बैठक में स्लाटर हाऊस को नगर के घनी आबादी से दूर विस्थापित करने की आवाज उठाई गई।
भाजपा नेता त्रिवेणी प्रसाद ने कहा कि नगर में समस्याओं का अंबार है। नालियां बजबजा रही है और मच्छरों का आतंक है। लेकिन मच्छर की दवाईयां तक नहीं छिड़कवाई जा रही हैं। इस दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को चेताया कि ईद से पहले जमालपुरा आदि मुहल्लों की बिजली की समस्या को दूर किया जाए अन्यथा इसे लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज गुप्ता, मनीष गुप्ता, श्रीकांत त्रिपाठी, विनोद गुप्ता, शिवप्रकाश चौहान, सतीश वर्मा, राजू खन्ना आदि उपस्थित रहे।