खुरहट। रानीपुर थाना क्षेत्र के धर्मसीपुर गांव में शनिवार की रात्रि में शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। इस दौरान करेंट की चपेट में आकर एक युवती झुलस गई जबकि आग लगने से बाइक सहित हजारों का सामान जलकर खाक हो गया।
थाना क्षेत्र के धर्मसीपुर गांव निवासी शिवकुमार गुप्ता पुत्र किस्टो का दो तला मकान है। पूरा परिवार दूसरे तल पर सोया हुआ था। नीचे शार्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। सर्किट में आग लगने से पूरा मकान वायरिंग के चलते प्रभावित हो गया। इस दौरान हड़कंप मच गया। सर्किट से करेंट काटने के प्रयास में 19 वर्षीय रूपा पुत्री शिवकुमार मामूली रूप से करेंट की चपेट में आकर झुलस गई। इस दौरान छत पर सोने के चलते पूरा परिवार घिरा रहा। रात में ही शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे और परिवार को सीढ़ी से नीचे उतारा गया। इस बीच आग से नीचे रखी एक बाइक, सोफा, अनाज, कपड़ा सहित लाखों की क्षति हुई। मकान की दीवारें और छतें चटक गई।
खुरहट। रानीपुर थाना क्षेत्र के धर्मसीपुर गांव में शनिवार की रात्रि में शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। इस दौरान करेंट की चपेट में आकर एक युवती झुलस गई जबकि आग लगने से बाइक सहित हजारों का सामान जलकर खाक हो गया।
थाना क्षेत्र के धर्मसीपुर गांव निवासी शिवकुमार गुप्ता पुत्र किस्टो का दो तला मकान है। पूरा परिवार दूसरे तल पर सोया हुआ था। नीचे शार्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। सर्किट में आग लगने से पूरा मकान वायरिंग के चलते प्रभावित हो गया। इस दौरान हड़कंप मच गया। सर्किट से करेंट काटने के प्रयास में 19 वर्षीय रूपा पुत्री शिवकुमार मामूली रूप से करेंट की चपेट में आकर झुलस गई। इस दौरान छत पर सोने के चलते पूरा परिवार घिरा रहा। रात में ही शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे और परिवार को सीढ़ी से नीचे उतारा गया। इस बीच आग से नीचे रखी एक बाइक, सोफा, अनाज, कपड़ा सहित लाखों की क्षति हुई। मकान की दीवारें और छतें चटक गई।